बीजापुर

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक
17-Mar-2021 8:54 PM
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक

बीजापुर, 17 मार्च । जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के सडक़ और पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन प्रगति लायी जाये। जिससे इन निर्माण कार्यों को नियत अवधि में पूर्ण किया जा सके। जिले के सीमावर्ती राज्य तेलंगाना को जोडऩे वाली भोपालपटनम-तारलागुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के डामरीकरण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर संचालित किया जाये और अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों तथा ठेकेदारों को दिए। बैठक में डीआईजी सीआरपीएफ  कोमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज शुक्ला सहित लोक निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निगम, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण, लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़ के कार्यपालन अभियंता तथा अन्य अधिकारी और निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार मौजूद थे।

                  कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बैठक के दौरान सडक़ तथा पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की कार्यवॉर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि हरेक निर्माण कार्य को नियत अवधि में पूर्ण करने हेतु प्लान तैयार किया जाये। जिसमें आवश्यक निर्माण सामग्री, मशीनरी एवं उपकरण, पर्याप्त श्रमिकों की उपलब्धता सहित निर्माण कार्य संचालित करने के लिए हर दिन का लक्ष्य को सम्मिलित किया जाये। उक्त कार्ययोजना के अनुरूप निर्माण कार्यों को द्रुतगति से संचालित करने सहित नियमित तौर पर पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाये। मॉनिटरिंग के दौरान निर्माण कार्य की तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी सडक़ और पुल-पुलिया निर्माण कार्यों के लिए संबंधित निर्माण एजेंसीज तथा ठेकेदारों को नियमित रूप से अद्यतन प्रगति से अवगत कराने को कहा। वहीं इस हेतु आपसी समन्वय सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news