सुकमा

डीएमसी और एपीसी ने ली संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक की बैठक
17-Mar-2021 8:55 PM
डीएमसी और एपीसी ने ली संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक की बैठक

तोकापाल, 17 मार्च। तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तोकापाल में नए बने संकुलों के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडे की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसके तहत नई शिक्षा नीति एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब संकुलों की जिम्मेदारी सम्बन्धित क्षेत्र के प्राचार्य की होगी। जो न केवल बच्चों की नियमित उपस्थति को देखेंगे,बल्कि बच्चों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा लाने की जवाबदारी भी होगी। शालाओं में अब शाला समिति को भी सक्रिय करने एवं संकुल क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक से हायर सेकेंडरी स्कूल तक व्यवस्था की जवाबदारी भी होगी।

जिला मिशन समन्वयक अशोक पाण्डे ने बताया कि आने वाले समय में अब संकुल समन्वयक तीन काल खंड लेंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से आश्रित शालाओं में अध्यापन करवाना होगा। एपीसी गणेश तिवारी ने शिक्षकों के साथ पीएलसी को सक्रिय रखकर किस प्रकार बेहतर कार्य करना है, इसकी जानकारी विस्तार से दी गई। अब सभी गांव, वार्ड के प्रमुख स्थलों में प्रिंटरिच वातावरण तैयार करना है। बैठक में प्राचार्यों को संकुल हेतु 18 निर्देशों के पालन करने एवं हर माह चर्चा पत्र पर दस एजेंडा का चर्चा शिक्षकों से करते हुए क्रियान्वयन और मानिटरिंग करना है। अब संकुल समन्वयक के साथ संकुल प्राचार्य संकुल की व्यवस्था देखेंगे।बच्चों की गुणवत्ता में सुधार लाने संकुलों को छोटा कर व्यवस्था में कसावट लाने की तैयारी शुरू हो गई है।

इस अवसर पर डीएमसी अशोक पांडे, एपीसी गणेश तिवारी,राजेन्द्र पाण्डे, बीईओ तोकापाल बलीराम बघेल, बीईओं दरभा राजेश उपाध्याय,बीआरसी तोकापाल अजय शर्मा, एबीईओं पूनम सलाम,प्राचार्य सी एम चौधरी सहित तोकापाल व दरभा ब्लॉक के सभी हाई, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक बैठक में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news