दन्तेवाड़ा

रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर कई आयोजन
17-Mar-2021 8:56 PM
रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर कई आयोजन

बचेली, 17 मार्च। बंगाली सांस्कृतिक भवन बचेली में रामकृष्ण सेवा संघ द्वारा सोमवार को श्री श्री रामकृष्ण परमहंस देव की 185वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह से पूजा-पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया। शाम को संध्या आरती हुई। विशेष पूजा-अर्चना के बाद रामकृष्ण परमहंस के कथामृत पाठ किया गया।

 मुख्य अतिथि के तौर एनएमडीसी बचेली के उत्पादन महाप्रबंधक पीके मजुमदार एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा पूजा साव, संयुक्त महाप्रबंधक व बंगाली क्लब के अध्यक्ष संजय बासु, पूर्व पार्षद संजीव साव एवं अन्य के द्वारा परमहंस जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

        इस संस्था के सदस्यों द्वारा परमहंस जी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  स्वामी विवेकानंद ने इनके विचारों से प्रेरित होकर इनको अपना गुरू बनाया एवं इनके विचारों को संसार में फैलाने के लिए रामकृष्ण मठ की स्थापना की गई। इस दौरान रामकृष्ण वचनामृत के विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डालकर परमहंस के जीवन चरित्र से जुड़ी जानकारियों को बताया गया। भजन एवं संगीत के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

 इस दौरान बंगाली क्लब के सचिव एसएस सेन, कोषाध्यक्ष शंकर कुंडु, संयुक्त सचिव तपन हलधर, डॉ बीके मंडल, देवाशीष, समीर मिस्त्री, परम विश्वास, नारायण मंडल, ए सिंहा, मानिक हलधर, श्यामल श्रीधर, ए. भटाचार्य, संघ के सभी सदस्य सहित नगर के सभी लोग उपस्थित होकर परंमहंस को याद किए एवं प्रसाद ग्रहण किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news