दन्तेवाड़ा

कमिश्नर ने किसानों की बस को किया रवाना
17-Mar-2021 8:58 PM
कमिश्नर ने किसानों की बस को किया रवाना

दंतेवाड़ा, 17 मार्च। राज्य शासन की गोठान भ्रमण योजना के लिए जिले से 25 किसानों एवं गोठान समिति के सदस्यों को संयुक्त जिला कार्यालय से कमिश्नर जी.आर चुरेंद्र एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया। उन्हें गुलाब देकर भ्रमण हेतु शुभकामनाएं भी दी, साथ ही मन लगा कर गोठानों से नई तकनीकें सीखकर आने को कहा। 

राज्य शासन ने अब गौठानों के कामकाज को लेकर प्रदेश के किसानों व गोठान समितियों के सदस्यों को नॉलेज एक्सचेंज करने के लिए महत्वाकांक्षी भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया है। बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र में गोधन न्याय योजना के तहत् संचालित गौठानों का भ्रमण कराने के लिए 15 से 19 मार्च तक कार्यक्रम है। गौठान समिति के सदस्यों को कृषि गतिविधियों में नवाचार अपनाने, गोधन न्याय योजना को बेहतर ढंग से समझाने तथा उन्नति कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है। इस योजना के तहत गौठानों में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान समितियों के माध्यम से गोबर क्रय कर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जा रहा है। इस योजना से जैविक खेती का बढ़ावा, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नए अवसर गौपालन एवं गौ सुरक्षा का प्रोत्साहन के साथ ही पशुपालकों, महिला स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र में पशुओं को खुला रखने की परंपरा है, फलस्वरूप बस्तर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा गौठान निर्माण एवं गौठान संचालित नहीं किए जाते हैं। गौठानों से प्राप्त होने वाले लाभ को बस्तर क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गौठान भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है, ताकि बस्तर क्षेत्र के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र में गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों को सफलतापूर्वक निर्वहन किए जा रहे कार्यों के अवलोकन और भ्रमण से प्रेरित होकर उनकी तकनीकों को अपना सकें।

शासन की ओर से बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार गौठान भ्रमण कार्यक्रम के तहत् गौठान समितियों के 25-25 सदस्यों को अलग-अलग तिथियों में भ्रमण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत् दंतेवाड़ा जिले के सदस्य 17 मार्च को रायपुर और 18 मार्च को दुर्ग जिले का भ्रमण करेंगे। भ्रमण करने वाले सदस्यों के रात्रि विश्राम, भोजन तथा उनके मार्गदर्शन के लिए जिले में भ्रमण प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

दौरान वनमण्डलाधिकारी  संदीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, उपसंचालक कृषि आनन्द नेताम, उपसंचालक पशुधन डॉ.अजमेर कुशवाहा, आरईएओ  परमेश्वर गोरे , एनआरएलएम् डीपीएम अजय सिंह, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news