गरियाबंद

जन चौपाल में पुलिस ने किया ग्रामीणों को जागरूक
18-Mar-2021 4:01 PM
जन चौपाल में पुलिस ने किया ग्रामीणों को जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 18 मार्च।
प्रत्येक जिले में पुलिस जनमित्र योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में समस्याओं के निराकरण के लिए जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में धवलपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में ग्राम पंचायत धवलपुर में जन चौपाल आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने, महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम एवं ऑनलाइन ठगी से बचने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश निषाद, थनवार सिंह ध्रुव, आरक्षक कपूरचंद नेताम, किशोर कुमार, चंद्रशेखर ध्रुव, प्रकाश यादव, हरि, भरत नेताम एवं ग्राम धौलपुर से सरपंच नारद ध्रुव, तुलेस राजपूत, लखन गोस्वामी, चंद्रशेखर सोनी, हबीब भाई, कमाल भाई, नरेश राजपूत एवं शिवम राजपूत के साथ अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news