सूरजपुर

टीका लगाने के बाद मौत, भाजपा जांच दल ने जिलाध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
18-Mar-2021 8:01 PM
 टीका लगाने के बाद मौत, भाजपा जांच दल ने जिलाध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

  लापरवाही से मौत का परिजनों ने लगाया आरोप   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर/सूरजपुर, 18 मार्च। टीका लगाने के बाद मौत मामले में भाजपा जांच दल ने जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी है। वहीं मृत बच्चों के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा का कहना है कि वे पीडि़त परिवारों के साथ है और उनके समर्थन में हैं। यदि राज्य सरकार द्वारा इस पर ठीक से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो भाजपा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

ज्ञात हो कि गत माह जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम रुनियाडीह, तिलसिवा, नमदगिरी तथा जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम परसिया एवं जनपद पंचायत प्रेम नगर के ग्राम महेशपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनएम के माध्यम से बच्चों को टीका लगाया गया था। जिसके पश्चात बच्चों की मौत होने के संबंध में जानकारी मिली थी। जिस पर जिला भाजपा सूरजपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से 3 सदस्यीय जांच दल गठित कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह, पूर्व युवा आयोग के सदस्य विजय राजवाड़े एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. चतुर्वेदी की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराने हेतु कहा गया था।

जिस पर जांच दल सभी ग्रामों में जाकर स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष बैठक करते हुए एवं पीडि़त परिवारों के घर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली, जिसमें पीडि़त परिवार के द्वारा जांच दल के समक्ष यह बताया गया कि  बच्चे टीका लगाने के पहले स्वस्थ हालत में थे और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से एएनएम के द्वारा बच्चों को टीका लगाया गया तथा टीका लगाने के पश्चात बच्चों की तबीयत खराब होना प्रारंभ हुआ। बुखार, सांस लेने में तकलीफ तथा और भी कई बीमारियों से बच्चे ग्रसित हो गए।

टीका लगाने के बाद रूनियाडीह के 5 बच्चे, नमदगिरी के एक, महेशपुर के एक तथा ग्राम परसिया के 5 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिससे ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त था और वे टीका लगवाने से इंकार करने लगे, साथ ही मामले में उचित जांच की मांग ग्रामवासियों के द्वारा जांच दल के समक्ष की गई एवं आरोप लगाया गया कि इस संबंध में शासन-प्रशासन को भी सूचना दी गई है, परंतु अभी तक कोई भी इस संबंध में जांच नहीं कराई गई।

जांच दल ने इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए, जिसमें पीडि़त परिवार से तथा ग्राम के प्रमुख व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों से पूछताछ कर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल को जांच रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि राज्य शासन के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को टीका लगने के बाद बीमार पडऩे पर जो बच्चों की मृत्यु हुई है, वह कुछ ना कुछ गड़बड़ी के कारण हुई है, जो राज्य सरकार की लापरवाही दर्शाता है। सरकार को इस पर जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए थी, परंतु उनके द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर उचित जांच की मांग किए जाने का निवेदन जांच दल द्वारा किया गया है।

बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण हुए इतनी संख्या में बच्चों की मौत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, परंतु प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार नींद में है और इसे जगाने हेतु प्रदेश भाजपा के माध्यम से और विधानसभा में सवाल जवाब के माध्यम से राज्य सरकार को घेरा जाएगा और उचित जांच की मांग किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी पीडि़त परिवारों के साथ है और उनके समर्थन में है यदि राज्य सरकार द्वारा इस पर ठीक से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो भाजपा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महामंत्री राजेश महलवाला, मुरली मनोहर सोनी, कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अनुप सिन्हा, महेश्वर पैकरा, भूलन सिंह, रामू गोस्वामी मंत्री अशोक सिंह, संदीप अग्रवाल, श्यामा पांडे मीडिया सह प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी राजेश्वर तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामकरण साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष महबुल्ला खान, अजा मोर्चा अध्यक्ष लालचंद कुर्रे सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news