दन्तेवाड़ा

मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
18-Mar-2021 9:08 PM
 मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

बचेली, 18 मार्च। दोनों श्रमिक संघों इंटक एवं एसकेएमएस के द्वारा  बुधवार को सभागार में एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें दोनों श्रमिक संघों के श्रमिकों और श्रमिक नेताओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।

 बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई जो कि मजदूरों के हित के लिए थी। पहला- एनएमएसडीसी में मेडिकल सुविधाओ को भारत की बेहतरीन सुविधाओं में से एक मानी जाती रही है जो कि वर्तमान में भी है जिसको  एनएमडीसी प्रबंधन ने छेड़छाड़ करते हुए इसको मेडिक्लेम से जोडऩे का फैसला किया है और एक नोटिस निकाल दिया है जो कि मजदूरों के हित में नहीं है। दूसरा- एनएमडीसी द्वारा जूनियर ऑफिसर कनिष्ठ अधिकारी का जो पद निकाला गया है जिसमें बाहरी भर्ती ना की जाए व विभागीय तौर पर नियुक्ति की जाए क्योंकि काफी अनुभवी व्यक्ति यहां पर कार्यरत हैं जिससे  एनएमडीसी को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। तीसरा - हैदराबाद हेड ऑफिस में जो 25-30 ठेका श्रमिक सिक्योरिटी गार्ड 25-30 सालों से काम कर रहे थे उन्हें भी बिना किसी सूचना के बिना किसी गलती के नौकरी से निकाल दिया गया, उन्हें वापस नौकरी में रखा जाए।

इन प्रमुख मांगों को लेकर दोनों श्रमिक संगठन से एनएमडीसी प्रबंधन ने 24 मार्च को विशाखापट्टनम में एक बैठक का आयोजन किया है। जिसमे उपरोक्त बिंदुओं पर बातचीत होगी, साथ ही श्रमिक नेता उस मीटिंग में उपस्थित होंगे और अधिकारी भी उपस्थित होंगे यदि उस मीटिंग में इन तीन बिंदुओं पर इस समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो 25 तारीख से तीनों पाली के बसों को चेक पोस्ट में एक 1 घंटे रोका जाएगा और वर्क फॉर रूल के हिसाब से काम किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर काम किया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। दोनों यूनियन के मुताबिक किसी भी कीमत पर इन तीन बिंदुओं पर समझौता नहीं किया जाएगा क्योंकि ये मजदूरों के हित में नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news