दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी भर्ती में स्थानीयों को प्राथमिकता दी जाए- पोटाई
18-Mar-2021 9:10 PM
एनएमडीसी भर्ती में स्थानीयों को  प्राथमिकता दी जाए- पोटाई

   बचेली आगमन पर जोशीला स्वागत, रैली निकाली   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 मार्च।  एनएमडीसी भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं मिलने पर सर्व आदिवासी समाज के संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। उक्त बातें पूर्व लोकसभा सांसद एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष सोहन पोटाई ने बचेली आगमन पर कही।

पूर्व लोकसभा संासद एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष  सोहन पोटाई गुरूवार को लौह नगरी बचेली पहुंचे। जल जंगल जमीन, बस्तर माटी की रक्षा के लिए जनआंदोलन के प्रहरी के रूप में मनोनयन होने के पश्चात यह उनका पहला आगमन है।

एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला, नगर पालिका प्रवेश द्वार के पास आदिवासी समाज एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन बचेली के द्वारा श्री पोटाई का फूलमाला पहनाते हुए अपने तरीके पांरपरिक का अपनाते हुए स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष  पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, जिला योजना समिति के उपाध्यक्ष लाल बघेल, अप्पु कुंजाम, रीना दुर्गा की मौजदूगी रही।

     पारंपरिक वेशभूषा पहने व तीर धनुष लिए आदिवासियों के द्वारा रैली निकालते हुए मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार के सामने पहुंचकर सोहन पोटाई ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी में नई भर्ती प्रकिया होने वाली है। इसमे यहां के लोगों को ही प्राथमिकता दे, ऐसा नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज के संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। एनएमडीसी के सीएसआर का खर्च जो बाहरी क्षेत्र में हो रहा है, उसे शत प्रतिशत राशि का खर्च इसी क्षेत्र में करवाएंगे। यहां के लोगों का हक बाहर के लोगों को लेने नहीं देगे। लड़ेंगे और जीतेंगे। इसके बाद वे किंरदुल के लिए रवाना हुए। 

इस दौरान समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज राणा, संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, मासा कुंजाम, सोमारू राम कोवासी, अशोक नाग, संतोष धु्रव, एम आर बारसा, संतोष ठाकुर, जागेश्वर प्रसाद, कोया कुटमा, सुखराम राणा, एवं समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news