जशपुर

42 लाख की गांजे समेत महाराष्ट्र के 3 बंदी
19-Mar-2021 2:15 PM
 42 लाख की गांजे समेत महाराष्ट्र के 3 बंदी

ट्रक में सीमेंट बोरियों के नीचे छिपाकर ओडिशा से एमपी ले जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 19 मार्च।
जिला जशपुर की तपकरा पुलिस ने 42 लाख की गांजा समेत महाराष्ट्र के 3 तस्करों को कल गिरफ्तार किया है। तस्कर 422 किलो गांजा को ट्रक में सीमेंट बोरियों के नीचे छिपाकर ओडिशा से एमपी ले जा रहे थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त किया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा आर.पी. साय ने तपकरा पुलिस टीम को इतने बड़े गांजा तस्करो को पकडऩे पर 5000.रूपये का ईनाम से पुरस्कृत किया।

पुलिस के अनुसार 18 मार्च की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि सम्बलपुर ओडिशा की ओर से एक गेरूवा रंग के ट्रक में तीन व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा सीमेंट बोरियों के नीचे छिपाकर लवाकेरा तपकरा रोड तरफ से होते हुए खजुराहो मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा आर.पी.साय के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर तत्काल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी.एन.शर्मा द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर थाना के सामने मेन रोड में मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच 30 बीडी 0293 को लवाकेरा रोड की ओर से आते हुए रोका गया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। उनका नाम पता पूछने पर ट्रक चालक अपना नाम मुकेश चित्रिव (38) गौतम नगर महाराष्ट्र, दीपक टेकाम (26) कटंगी  महाराष्ट्र एवं निखिल दुबे (30) मुर्रा महाराष्ट्र के रहने वाले बताये।

मुखबिर के बताये अनुसार गाड़ी मिलने पर विधि अनुरूप ट्रक की तलाशी लिये जाने पर ट्रक के डाले में सीमेंट बोरियों के ढेर के नीचे सोलह बोरियों में जुमला वजनी 422 कि. ग्रा. कीमती 42,20,000 रू का मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है।
मादक पदार्थ गांजा 422 कि.ग्रा. कीमती बयालीस लाख बीस हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक एमएच 30 बीडी 0293 कीमत आठ लाख रूपये एवं गांजा को छुपाने में प्रयुक्त सीमेंट की 150, बोरी कीमती 34800 रू . को तीनों आरोपियों से संयुक्त रूप से पुलिस के द्वारा जब्त किया गया। पूछताछ पर आरोपिरों द्वारा उक्त गांजा को सम्बलपुर ओडिशा से लोड कर खजुराहो मध्यप्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news