गरियाबंद

टीएलएम मॉडल प्रदर्शनी मेला में शिक्षकों ने लिया भाग, तुलेश्वर-मंजू ने मारी बाजी
19-Mar-2021 4:12 PM
टीएलएम मॉडल प्रदर्शनी मेला  में शिक्षकों ने लिया भाग,  तुलेश्वर-मंजू ने मारी बाजी

नवापारा-राजिम, 19 मार्च। नगर के बढ़ईपारा संकुल में टीएलएम मॉडल प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें 6 प्राथमिक शाला एवं चार पूर्व माध्यमिक शाला के 50 शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक शाला स्तर पर प्रथम तुलेश्वर कुमार बांसवार, द्वितीय प्रेम देवांगन, तृतीय अरुणा नारंग, सामान्य ज्ञान के टीएलएम पर पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम मंजू देवांगन, द्वितीय पार्वती सोनी, तृतीय नीता वर्मा रही। 

सेवानिवृत्त प्रधानपाठक गोकुलराम साहू ने कहा कि शिक्षकों को टीएलएम निर्माण के लिए मिलने वाली राशि बहुत कम है। राशि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर देवांगन ने शून्य निवेश नवाचार पर अपने अनुभव सुनाते हुए छत्तीसगढ़ की उर्वरा भूमि की वंदना अपने उत्कृष्ट कविता के माध्यम से की।

 प्रधानपाठक गोपाल यादव ने कहा कि शिक्षा को सरल व सुगम बनाने शिक्षक प्रतिवर्ष टीएलएम का निर्माण करते हैं, जिसके माध्यम से पर्यावरण एवं सामाजिक जागरुकता के साथ छात्रों के ज्ञान कौशल को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम में संकुल के प्रधानपाठक गौकरण गिलहरे, योगेन्द्र खिलारे, संतोष लवतरिया, कमलनारायण देवांगन, गोपाल यादव, पारथ ध्रुव, मनीष जैन, रेखा ठाकुर, रीता वैष्णव, गीता साहू निर्णायक थे।

मोहल्ला क्लास में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसी बीआर बघेल थे। उन्होंने कहा अगले शिक्षा सत्र से बच्चों एवं शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक नया अवसर आया है, जिसके माध्यम से 6वीं से 8वीं के बीच परख कार्यक्रम एवं 9वीं से 12वीं के बीच मेरा हुनर प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षा में नए आयाम जुड़ेंगे। वर्तमान में जो मोहल्ला क्लास लग रही है, उस मोहल्ले में कोरोना से बचाव के सभी सावधानी शिक्षक बरतें। 

अध्यक्षीय उद्बोधन में सरिता नासरे ने कहा कि नए संकुल रचना में नोडल प्राचार्य के नाते मेरी बड़ी जिम्मेदारी है। प्रत्येक शिक्षक अपने दायित्व का उचित निर्वहन कर संकुल का नाम प्रदेश में रोशन करें। विशेष अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक गोकुलराम साहू व सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर देवांगन थे। मंच पर संकुल के प्राथमिक एवं उच्च प्राइमरी के प्रधानपाठक मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news