बालोद

होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एसपी के कड़े निर्देश, अर्जुंदा टीआई ने ली बदमाशों की क्लास
19-Mar-2021 4:43 PM
 होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एसपी के कड़े निर्देश, अर्जुंदा टीआई ने ली बदमाशों की क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 19 मार्च। रंगो का त्यौहार आने से पहले अब बालोद जिले की पुलिस सक्रिय हो चुकी है।  त्यौहार में किसी तरह की हुड़दंग ना हो इसलिए अपनी पैनी नजर बनाए हुई है। 
जिले के अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव ने ऐसे चयनित और बदमाशों को थाने में बुलाकर उनकी क्लास ली और कड़े शब्दों में समझाइश दी है। तो वहीं त्यौहार में किसी तरह से हुड़दंग करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी थाना प्रभारी ने दी है।

 दरअसल बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को होली त्यौहार में बदमाशों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जा सके।  जिसके बाद सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं तो वही बालोद पुलिस अब जिले के ब्लॉक मुख्यालयों में पैदल व फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील जनता से कर रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news