बालोद

मनरेगा के तहत काम व रोजगार की मांग
19-Mar-2021 5:03 PM
मनरेगा के तहत काम व रोजगार की मांग

जनपद कार्यालय पहुंचीं सेम्हरडीह की महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 19 मार्च।
शुक्रवार को जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरडीह की 40 से अधिक महिलाएं सुबह 11 बजे मनरेगा के तहत जरूरतमंद परिवारों को काम व रोजगार दिलाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचीं। जहां जनपद सीईओ दीपक ठाकुर बैठक में व्यस्त होने के कारण मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी नीरज वर्मा से महिलाओं ने मुलाकात की तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ग्राम सरपंच व सचिव भी मौजूद रहे। जनपद कार्यालय पहुंची महिलाओं ने सीईओ के नाम ग्रामीणों को काम, रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आवेदन भी सौंपा।

ग्रामीण रूखमणी बाई, केशरी बाई, कांति बाई, चंद्रकली बाई, पुनिता, रामबाई, कमलेश्वरी व अन्य ने बताया कि गाँव में लगभग 250 परिवार निवासरत हैं। उनमें से अधिकांश परिवारों को पिछले डेढ़ माह से मनरेगा योजना के तहत काम नहीं मिल पा रहा है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं केवल कुछ परिवारों को ही गाँव में मनरेगा के तहत काम वर्तमान में मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी परिवारों को मनरेगा के तहत निर्धारित दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

आवेदन में महिलाओं ने बताया कि वर्ष 2019 में गाँव में कच्ची नाली निर्माण के दौरान लगभग 40 लोगो ने काम किया जिनके एक सप्ताह की मजदूरी राशि आज दो साल बाद भी उन्हें नहीं मिली है। जिस पर पीओ ने उन्हें बताया कि बैंक के माध्यम से इसकी जानकारी लेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news