सूरजपुर

पानी की सप्लाई बंद, कई किमी दूर से लाने की मजबूरी
20-Mar-2021 5:27 PM
पानी की सप्लाई बंद, कई किमी दूर से लाने की मजबूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 20 मार्च।
ओडग़ी मुख्यालय में वर्षों से पानी को लेकर समस्या बनी हुई है इस मामले को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन व चक्काजाम किया जा चुका है तब जाकर पूर्व शासन के द्वारा करोड़ों की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया जो पानी मुख्यालय में आता है वह मुख्यालय से 3 किलोमीटर पाइप बिछाकर टंकी में पानी सप्लाई की जाती है परंतु कुछ दिनों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है जिसके कारण मुख्यालय के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण एवं व्यापारी सुबह से ही अपने परिवार के साथ साइकिल के माध्यम से पानी भरने के लिए कई किलोमीटर दूर जाते हैं।

इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इसको लेकर सूचना दिया गया है परंतु विभागीय अधिकारी या ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि इस मामले पर गंभीरता नहीं दिख रहे हैं यही कारण है कि ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।जल्दी ही इस  समस्या का समाधान नहीं किया गया तो समस्त ग्रामीणों के साथ ओडग़ी बस स्टैंड में उग्र प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे ।

विभागीय अधिकारियों को भी परेशानी
मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग से लेकर कई विभाग के अधिकारी मुख्यालय में रहते हैं परंतु उन्हें भी पानी लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परंतु विभागीय अधिकारी होने के कारण अधिकारी मौखिक तौर पर इस मामले को लेकर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पानी की सप्लाई बंद हो जाने के कारण  हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि ओडग़ी मुख्यालय में पानी 3 किलोमीटर दूर से आता है पानी टंकी में सप्लाई की जाए जिसको लेकर शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च की गई थी परंतु पीएचई विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति करते हुए पानी टंकी से लेकर तालाब पारा तक लाखों का पाइपलाइन बिछाकर सो पीस छोड़ दिया गया है पाइप बिछाने को लेकर मंशा थी कि आपातकाल में कभी पाल दलौनी का मोटर खराब हो जाएगा तो तालाब पारा के बोर से पानी सप्लाई कर दी जाएगी परंतु जब से लाखों रुपए का पाइप बिछा है तब से लेकर आज तक कभी भी उस पाइप से टंकी में पानी का सप्लाई नहीं किया गया।

छात्रावास में भी गंभीर समस्या
बालक छात्रावास कन्या छात्रावास एवं अन्य छात्रावास मुख्यालय में हैं स्कूल खुल जाने के कारण बच्चे भी हॉस्टल में रहना चालू कर दिए हैं उन्हें भी पानी सप्लाई के ही माध्यम से पानी दी जाती है परंतु सही समय पर उन्हें पानी नही मिलने के कारण बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में छात्रावास के बच्चों के द्वारा भी थाना चौक पर चक्का जाम करके बड़ा आंदोलन किया था परंतु विभागीय अधिकारी के द्वारा  पानी सप्लाई का आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कराया था

इस संबंध में पीएचई विभाग के सूरजपुर ओडग़ी के अधिकारी आरसी शर्मा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर दिया गया है हमे सूचना दी जाती है तो हम उनको विभागीय तौर पर मदद करते हैं आपके द्वारा जानकारी दी गई है तत्काल संबंधित सचिव से बात करके जल्द पानी की सप्लाई प्रारंभ कराते हैं।

इस संबंध में  ग्राम पंचायत ओडग़ी के सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि मोटर से पानी कम आ रहा था जिसके कारण टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा था पीएचई विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से मोटर को निकाल कर पाइप डालने का प्रयास किया गया परंतु मोटर जाम होने के कारण पाइप नहीं निकल पाया है। पीएचई विभाग के मिस्त्री ग्राम छतरंग गए हुए हैं वापस जैसे ही आते हैं पुन: प्रयास किया जाएगाकिमोटर बाहर निकले काम पूरा होते ही जल्द पानी सप्लाई चालू करा दी जाएगी ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news