गरियाबंद

कोरोना टीकाकरण को लेकर भाजपा ने चलाया जन जागरूकता अभियान
21-Mar-2021 4:54 PM
कोरोना टीकाकरण को लेकर भाजपा  ने चलाया जन जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 मार्च।
भाजपा मण्डल राजिम द्वारा कोविड 19 टीकाकरण जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजिम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्टाल लगाकर सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की गयी। 

इसअवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रामकुमार साहू ने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है। जन जागरूकता चलाने के कारण हमारे देश में समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और कोरोना के खिलाफ  लड़ाई लडऩे का मनोबल पैदा हुआ। केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूझबूझ और सक्रियता के चलते देश में कोरोना का टीका ईजाद करने में सफ लता मिली। आज सरकार मानवता के रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हंै तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई को लड़े, लोगों को टीका लगवाने जागरूक करें। जिससे हम अपने और अपने परिवार समाज देश को सुरक्षित कर सकें। 

कार्यक्रम में संजीव चंद्राकर, डाँ. महेन्द्र साहू, रीकेश साहू, आकाश राजपूत, मधु नथानी, लाला साहू, किशोर पटेल, मनीष साहू, मोहीनीस ठाकुर, प्रकाश यदु, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news