गरियाबंद

नकली नोट खपाने की फिराक में तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
22-Mar-2021 4:47 PM
नकली नोट खपाने की फिराक में तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च।
छुरा बाजार में नकली नोट खपाने की फिराक में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 500-500 के 22 नोट, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
छुरा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर  की  सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटरसायकल एच डी डीलक्स सी जी 04 एस 5539 काले रंग में ग्राम सिवनी खरखरा से छुरा आने वाले हैं। उक्त सूचना की जनकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। 

एसपी भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर  तथा संतोष महतो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के नेतृत्व में टीम गठन कर सूचना की तस्दीक हेतु गरियाबंद मार्ग में कचना धुरवा कॉलेज के पास मेन रोड में नाकाबंदी की कार्यवाही की गई। कुछ देर बाद सूचना के मुताबिक उक्त बाइक में सवार तीन  व्यक्ति आए, पुलिस को देख हड़बड़ा गए और बाइक मोडक़र भागने का प्रयास करने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

पूछताछ के दौरान बाइक चला रहे व्यक्ति अपना नाम विमल कोसरिया निवासी पेण्ड्रा, गजेंद्र  बघेल निवासी रूआड  तथा पीछे बैठे मुरली ओगरे सिवनी निवासी बताया। तलाशी के दौरान विमल कोसरिया के जेब से 500 रुपये के नकली नोट, 7 नग एक एंड्रॉयड फोन, गजेंद्र बघेल के जेब से 8 नग 500 का नकली नोट, आधार  कार्ड एक नग, कीपैड मोबाइल, मुरली कुमार ओगरे के जेब से 7 नग 500 रुपये का नकली नोट व मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों से जब्त सभी 22 नग नकली नोट में सीरियल नंबर ओ ई एम 903935 लिखा हुआ पाया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news