बालोद

बठेना हत्याकांड समेत प्रदेश भर में बदहाल होती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपाईयों का धरना-प्रदर्शन
22-Mar-2021 5:08 PM
बठेना हत्याकांड समेत प्रदेश भर में बदहाल होती कानून  व्यवस्था के विरोध में भाजपाईयों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 22 मार्च। 
प्रदेश भर में बदहाल  कानून व्यवस्था के विरोध एवं बठेना घटना के न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाजपा जिला बालोद द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय बालोद में किया गया। 
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पहुंचे कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि दुख के साथ हमें धरना में बैठना पड़ रहा है मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के क्षेत्र में सतनामी समाज के 5 लोगों की निर्मम हत्या हुई जिसे प्रशासन आत्महत्या का रूप दे रही है। जिस समाज के वोटों से आज सत्ता पर आसीन हुए हैं उसी पर लगातार अत्याचार व शोषण दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं इस घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए व दोषियों को सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए। पीडि़तों को न्याय मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ में सरकार झूठ बोलकर आई है और असम में भी झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश को आज शराब में डुबोकर भ्रष्टाचार शोषण अन्याय का बोलबाला है। गुंडागर्दी अपने चरम सीमा पर है । घर की बेटियों को बाहर भेजने में भी भय का माहौल बन गया है।

जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी का वादा कर आज विधायक मंत्री अपने जमीन पर शराब दुकानें खुलवा रहे हैं चालीस हजार महीने का किराया लेने की होड़ लगी है। नशे का गढ़ बनता छत्तीसगढ़ अपराध की चरम सीमा पर है। कानून व्यवस्था नहीं बना पाना और मुखिया के क्षेत्र में ही अपराध तेजी से होना निरंकुश सरकार की निशानी है। नैतिकता के आधार पर उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। 
प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए प्रदेश के मुखिया के मन में कोई संवेदना नहीं है छत्तीसगढ़ में अपराध की बेतहाशा वृद्धि हो रही है। 

पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि आज कानून व्यवस्था ऐसी हो गई है कि घर की बहू बेटी को बाहर भेजने में भय लगता है। किसान मोर्चा मंत्री पवन साहू ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है किसान से लेकर हर वर्ग हर तबके को ठगने का काम इस सरकार ने किया है प्रदेश में आज हर 4 घंटे में बलात्कार व हर 6 घंटे में हत्या होना प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है

जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई है अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है बलात्कार आगजनी हत्या का मामला आम हो गया है। खेरथा मंडल अध्यक्ष दिनेश्वर बघेल व अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मालती जोशी, किशोरी साहू,यादराम साहू,जयेश ठाकुर,शरद ठाकुर होरीलाल रावटे, अशवन बारले , डॉक्टर देवेंद्र महाला, खिलेश्वरी साहू,  अनजनि साहू ,दीपा साहू, राकेश जोशी, आदित्य पिपरे,अमित चोपड़ा, प्रेम साहू, दुष्यंत सोनवानी, हितेश डोंगरे,दुर्गान्द साहू,सुरेश निर्मलकर आदी नेताओं ने अपनी बात रखी इसके पश्चात न्यायिक जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार बालोद को सौंपा गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news