गरियाबंद

धार्मिक आयोजनों से एकजुटता
22-Mar-2021 5:43 PM
धार्मिक आयोजनों से एकजुटता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 मार्च।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंडरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन श्रद्धेय पं ऋषिकेष तिवारी जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को परीक्षित मोक्ष एवं तुलसी विवाह के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू भी उपस्थित हुए। उनके साथ जनपद सदस्य दीपक साहू एवं ग्राम पंचायत भेंडरी के सरपँच मोहन साहू, ग्रामीण अध्यक्ष खेलूराम साहू, उपसरपंच आंनद साहू भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एकजुटता का परिचय मिलता है और हम सब पुण्य के भागी बनते है। समय-समय पर इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। इस मौके पर जनपद सदस्य दीपक साहू ने ग्रामवासियों की एकजुटता की तारीफ की और कहा कि आज इस पुण्य अवसर पर हमें बुलाया इसके लिए मैं सबका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। सरपंच मोहन साहू ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे ग्रामवासियों द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके लिए सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news