गरियाबंद

छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर में शासन की योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण
22-Mar-2021 6:50 PM
छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर में शासन की योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद।  शासन की योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराने गांव के  हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी व शिविर में   पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने शासन की योजना जानने के लिए प्रदर्शनी व शिविर को अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीण महिलाएं भी उत्सुकतापूर्वक शिविर में पहुंचकर शासन के योजनाओं की जानकारी ली।

 प्रदर्शनी स्थल पर आकर छायाचित्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं को देखकर समझे है। छायाचित्र प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर हुए कार्यों को भी समाहित किया गया।

सूचना शिविर में लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजना क्रमश: राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, नई औद्योगिक निति, राजीव युवा मितान क्लब, पौनी पसारी योजना, पढ़ई तुंहर दुआर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम योजना, सौरभौम पी.डी.एस, गढक़लेवा योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना, राज्य के प्रमुख विकास प्राधिकरण की जानकारी दी गई।

इसी प्रकार नरवा, गरवा, घुरूवा और बारी, धरसा विकास योजना, वन अधिकार अधिनियम  क्रियान्वयन, हाफ बिजली बिल, मनरेगा, राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास, किसानों के कर्ज माफ और वनोपज संग्रहण के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया। उक्त प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन ग्राम मरोदा, रानीपरतेवा, अकलवारा, धवलपुर, मैनपुर, तौरेंगा (उदंती), कौंदकेरा, लंफदी, धौराकोट और देवभोग में किया गया।

पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने शासन की योजना जानने के लिए प्रदर्शनी व शिविर को अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीण महिलाएं भी उत्सुकतापूर्वक शिविर में पहुंचकर शासन के योजनाओं की जानकारी ली। ग्राम धवलपुर के कुंवर लाल सिन्हा, पुनारद गिरी गोस्वामी, मुकेश चक्रधारी, नीराम सिन्हा, संतोष सोनी, मातराम यादव, राम बाई, ग्राम तौरेंगा (उदंती) के लेखुराम, जगमोहन, खिलावन, राजकुमार, बसंत नागेश, ग्राम कौंदकेरा के देवेन्द्र पटले, मनीष कुमार, कमल देवांगन, विजय साहू, बलराम पटेल, ग्राम लंफदी के फागू विश्वकर्मा, गया राम साहू, दुखिया बाई, चैन सिंह, मनोहर लाल साहू, ग्राम धौराकोट के सरपंच ओंकार सिन्हा, किरसिंधु नागेश, बैचन्द नेताम, उलज राम, राजेन्द्र नारायण, कोमल सिंह, सेवक राम, शेषमल नागेश, देवभोग के भूपेन्द्र मांझी, उमेश डोंगरे, भविष्य प्रधान, आर.के. नागेश, भोजलाल मांझी, धनसिंग मरकाम, भूपेन्द्र ध्रुव, विवेक कुमार ने प्रर्दशनी अवलोकन कर सरकार के कार्यो की सराहना की। साथ ही प्रकाशित अध्ययन सामग्री को भी बहुउपयोगी बताये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news