बीजापुर

आयुष संवाद कार्यक्रम
23-Mar-2021 5:58 PM
आयुष संवाद कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम।   
शासकीय आयुर्वेद औषधालय तरला गुड़ा चेरपलली सकना पल्ली द्वारा संचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए विकासखंड भोपालपटनम मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयुष संवाद कार्यक्रम का आयोजन गत दिनों किया गया। 
मुख्य अतिथि निर्मला मरपलली के कर कमलों द्वारा आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ लक्ष्मी नारायण पटेल रामचरण पटेल डॉक्टर विष्णु प्रसाद साव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा विश्वव्यापी महामारी करोना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिसके तहत उपस्थित लोगों को चिकित्सकों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुष काढ़ा बनाने की विधि एवं उपयोग की जानकारी के साथ-साथ बाजार में सामाजिक दूरी बनाए रखना बार-बार साबुन से हाथ धोना सैनिटाइजर का उपयोग करना महामारी के प्रकोप के संबंध में अनेक जानकारियां दिया गया है साथ ही त्रिकूट चूर्ण का काढ़ा वितरण किया गया और मास्क का भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में आयुर्वेद डॉक्टरों के अलावा भोपालपटनम तहसील के तहसीलदार श्री शिवनाथ बघेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सुपरवाइजर श्री ए सुधाकर एवं सभी अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news