सूरजपुर

सरकार वही काम कर रही है जो विस चुनाव के पूर्व लोगों से वादा किया था-तिवारी
23-Mar-2021 8:08 PM
  सरकार वही काम कर रही है जो विस चुनाव के पूर्व लोगों से वादा किया था-तिवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 23 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजपुर विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार की किसान न्याय योजना के बारे में जानकारी दी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार न जो कहा सो किया। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार वही काम कर रही है जो विधानसभा चुनाव के पूर्व आम जनता से वादा किया था। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान ने न्याय योजना के तहत प्रदेश के 9.54 लाख सीमांत कृषक 5.60 लाख की लघु कृषक एवं 3.21 दिन तक कुल 18.38 लाख किसानों को फसल आदान सहायता राशि तीन किस्तों में 4500 करोड रुपए तथा प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 कृषकों को तीन किस्तों की राशि 23.62 करोड़ भुगतान की जा चुकी है।तीन किस्तों में कुल 18.43 लाखों को 4523.62 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है,चौथी किस्त की राशि 21 मार्च 2021 को 1104.27 करोड रुपए इन सभी कृषकों को दी जा रही है।

श्री तिवारी ने कहा कि गन्ना फसल में सहकारी कारखाने के कृषकों को भी योजना का लाभ मिल रहा है गन्ने का मूल्य ?355 प्रति क्विंटल की दर से प्रदेश के 34292 किसानों को 74.24 करोड़ का भुगतान किया गया है। हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के 162497 पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं । योजना के माध्यम से 70299 भूमिहीन ग्रामीण प्रदेश भर में लाभान्वित हो रहे हैं जिसमें 44.55 प्रतिशत महिलाएं हैं गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किस्त भी 21 मार्च को पशुपालकों के खाते में अंतरित की जा चुकी है और 21 मार्च तक राज्य भर में 88 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने चर्चा करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले के 32908 किसान जिन्होंने धान का पंजीयन कराकर विक्रय किया था उन्हें इसका लाभ मिल रहा है।इसके अलावा मां महामाया शक्कर कारखाने द्वारा 13441 किसानों को 26 करोड़ राशि का भुगतान फसल आदान योजना के अंतर्गत किया गया है। खरीफ के मौसम में धान के साथ-साथ 13 अन्य फसलों जिनमें मक्का सोयाबीन मूंगफली तिल अरहर मूंग उड़द कुरथी राम तिल कोदो कुटकी रागी और गन्ने के किसानों को कृषि आदान योजना में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया गया है,जो किसानों के खाते में सीधे राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित करा दी गई है।

छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी सरकार न केवल किसानों के लिए बल्कि हर वर्ग के लिए अच्छा काम कर रही है विपरीत परिस्थितियों में भी सरकार ने सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त देने का भी नौकरी पेशा लोगों के लिए घोषणा कर दिया है।36 में से 24 वादे पूरे करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने किसानों को कर्ज माफी का तोहफा दिया हमारी सरकार ने राजीव गांधी किसान ने योजना के माध्यम से किसानों के साथ न्याय किया है इस तरह से हमने बिजली बिल हाफ,सहित अन्य अपने 24 वादे पूरे कर दिए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को लाभ देने के अलावा मनरेगा में हमने रिकॉर्ड बनाया है कांग्रेस जो वादा कर रही है उसे निभा रही है। भाजपा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने सरकार के दौरान धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए कह कर कभी नहीं दिया और ?300 बोनस भी 3 साल का नहीं दिया इन राशियों को प्रदेश के 1838000 किसानों को कब उनके खाते में सीधा ट्रांसफर कराएंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय, सुरेश सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, जिला योजना समिति के सदस्य पूरन चंद जायसवाल युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल भारती आईटी सेल के अध्यक्ष रवि सोनी एवं अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news