बालोद

पानी की एक-एक बूंद बचाने का संदेश देते ग्रीन कमाण्डो
24-Mar-2021 4:57 PM
पानी की एक-एक बूंद बचाने का संदेश देते ग्रीन कमाण्डो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 24 मार्च।
विश्व जल दिवस केे अवसर पर 22 मार्च को ग्रीन कमाण्डो विरेन्द्र सिंह ने साइकिल से राजहरा नगर सहित आसपास गांव में भ्रमण कर लोगोंं को पानी की एक एक बूंद को बचाने का संदेश दिया। साथ ही गांव के डबरी में उतकरकर डबरी की साफ सफाई कर वर्षा जल के अधिक मात्रा मेें संचय के लिए लोगोंं को अपने गांव के तालाबों, कुंओं व डबरियों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया।

 इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि साल दर साल भू-जल स्तर मेें आ रही गिरावट मानव जाति के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। शहरी एवं गांव क्षेत्रों के अधिकतर खेतोंं में मकानों एवं फैक्ट्रियों का निर्माण होने, गांव-शहर की गलियों मेें सीमेंटीकरण होने से वर्षा से प्राप्त होने वाला जल सही मात्रा में हमारी धरती में संचित न होकर अन्यत्र बह जाता है जिससे भी भू-जल स्तर मेें कमी हो रही है। इसलिए हम सभी को अपने गांव शहर में उपलब्ध तालाबों, कुंओं, डबरियों मेें अधिक से अधिक मात्रा मेें वर्षा जल का संरक्षण करना जरूरी हो गया है जिसके लिए तालाबों, कुंओंं व डबरियों की उचित साफ सफाई करना चाहिए ताकि वर्षा जल अधिक मात्रा मेें संचित किया जा सके। साथ ही गांव शहर में अतिरिक्त तालाबों, कुंओं व डबरियों के निर्माण तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई कर उनके संरक्षण के लिए शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है।

उन्होने यह भी कहा कि यदि पानी की एक एक बूंद को बचाने के लिए अभी से प्रयास नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। जल के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, वर्तमान मेें हम सभी को पानी के एक एक बूंद का मोल समझना होगा और पानी के दुरूपयोग को रोकना होगा। अधिकांशत: देखा जाता है कि शहरों मेेें अनेक लोग अपने घर मेें उापलब्ध नल के पानी से अपने वाहनों को धोने के लिए हजारों लीटर पानी की बर्बादी कर देते हैं। अनेक गांव शहर में नगरनिगम, नगरपालिका, नगरपंचायत अथवा ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गए नल की टोटियां टूटे हालत मेंं रहने से भी पानी व्यर्थ बहता रहता है और जहां टोटियां ठीक भी है तो पानी भरने के बाद लोग नल को बंद नहीं कर पानी को व्यर्थ बहने देते हैं इन सभी प्रवृत्ति को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news