कोरिया

असम चुनाव :विधायक कमरो का जनसंपर्क
24-Mar-2021 5:08 PM
 असम चुनाव :विधायक कमरो का जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 मार्च।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो इन दिनों असम विधानसभा के चुनाव में पूरे दमखम के साथ प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कर्मयोगी विधायक गुलाब कमरों को असम के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही वे चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने में लगे हुए हैं।  वे ऐसे ग्रामों के बूथों में भी पहुंच रहे हैं जो पहुंचविहीन बूथ हैं। 

सविप्रा उपाध्यक्ष ने अपने असम विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पहुँचविहीन बूथ क्रमांक 141 में लकड़ी के पुल को पार कर पहुँचकर बूथ स्तर की बैठक लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया। ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे डुबान क्षेत्र में जब गुलाब कमरो पहुंचे तो वहां के निवासी पहली बार किसी विधायक को अपने बीच पाकर भावुक हो उठे। उन्होंने बताया कि पहली बार हमारे पास कोई विधायक पहुंचा है। 

असम में कांग्रेस के लिए पूरा दमखम लगा रहे गुलाब कमरो ब्रह्मपुत्र नदी के डुबान क्षेत्र में पहुंचने वाले पहले विधायक बने हैं। गुलाब कमरो संतोली, महातोली बोको, बुकाजान, मरियायानी, महामोरा, खूमतई, तिताबोर, नजीरा, सरूपथार, बोकाखत, बिहपुरिया, गोलाघाट, टिंकखोंग, जोराहाट एवं डिगबोई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार वोट मांग रहे हैं। 

उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं लेकर कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाया है। विधायक कमरो को पूरी उम्मीद है कि इस बार असम में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news