जशपुर

64 छात्राओं को मिली साइकिल
24-Mar-2021 5:58 PM
 64 छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव /कुनकुरी, 24 मार्च।
कुनकुरी ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला में मंगलवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कुल 64 छात्राओं को वितरण किया गया।
प्राचार्य विनय प्रभा खलखो ने बताया कि इस योजना के आने से छात्राओं को होने वाली बाधा बहुत हद तक कम हो जाती है इस योजना के तहत बालिकाओं को शासन के तरफ से छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराई जाती है।

साइकिल पाने वाली छात्राओं में इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. छात्राओं का कहना है कि इस योजना के वजह से शाला आने जाने में बहुत सहूलियत होती है पैदल आने जाने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सैय्यद इफ़्तेख़ार हसन के द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सोशल फिजीकल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की नसीहत दी. साथ ही शाला परिसर में साइकिल स्टैण्ड बनवाने का वादा भी किया है।
कार्यक्रम में कुनकुरी ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष कुलदीप मिंज, जिला कांग्रेस सचिव विजय यादव, प्राचार्य विनय प्रभा खलखो, शिक्षक रईसुल हसन खान, संदीप मिंज समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news