गरियाबंद

लो वोल्टेज से किसानों की परेशानी बढ़ी, खेतों में आ रही दरारें
25-Mar-2021 4:21 PM
लो वोल्टेज से किसानों की परेशानी बढ़ी, खेतों में आ रही दरारें

बिजली विभाग को पत्र, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 मार्च।
एक तरफ गर्मी की तपिश से लोग परेशान हैं, तो दूसरी तरफ  ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज ने किसानों की परेशानी को और गहरा कर दिया है। लो-वोल्टेज से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हंै। जिसके चलते पानी नहीं मिलने से खेतों में दरारें आ गयी है। फिंगेश्वर-राजिम क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर समस्या का जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

 राजिम क्षेत्र के ग्राम कौंदकेरा, धमनी, बहेरापाल, कोमा, कुम्ही, परसठ्ठी, सेंदर, जेंजरा, खुटेरी, अरण्ड़, पाली, पसौद, पोखरा, परसदा, चैतरा, धुरसा, सेम्हरतरा, पिपरछेडी, बेलटुकरी, भैंसातरा, देवरी, टेका, कपसीडीह आदि ग्रामों में इन दिनों ग्रामीण के लिए लो-वोल्टेज बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज की ये समस्या राजिम से लेकर पूरे जिले में बनी हुई है। फिंगेश्वर-राजिम क्षेत्र के ग्रामीणों ने समस्या का जल्द समाधान नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी जारी की है। 

क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू सहित किसानों का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या से उनके ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हंै। जिसके चलते उनकी फसल सूखने के कगार पर है। पानी नहीं मिलने से खेतों में दरारें आ गयी है। किसानों का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या को यदि जल्द दूर नहीं किया गया तो उनकी फसल चौपट हो जाएगी।  जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के साथ मिलकर फिंगेश्वर जनपद सभापति जगदीश साहू, अर्चना साहू, राधेश्याम साहू, नेमीचंद देवांगन, होरीलाल साहू, टोमेश्वरी रात्रे, डॉ दिलीप साहू, किशोर साहू और तुलश साहू ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में उन्होंने किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी जारी की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news