कांकेर

शहीद पिता को मासूम बेटी ने दी मुखाग्नि
25-Mar-2021 8:10 PM
शहीद पिता को मासूम बेटी ने दी मुखाग्नि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 25 मार्च। नारायणपुर जिले के कड़ेनार में नक्सल हमले में शहीद आरक्षक सेवकराम सलाम को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करने के बाद शहीद का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की एक साल की मासूम बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी।

नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद जवान सेवकराम सलाम पंचतत्व में विलीन हो गए। चवांड़ गांव में शहीद जवान की एक साल की बेटी ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं और नम आखों से लोगों ने शहीद को विदाई दी।

इससे पहले शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव चवांड़ लाया गया। परिजनों व गांव के लोगों के आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। एक साल की मासूम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। अपने चाचा की गोद में बेटी ने पिता को आखिरी विदाई दी। इस क्षण को देख हर किसी की आंखें नम हो गए।

 इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, कलेक्टर चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर रोमनाथ जैन, कौशिल्या शोरी, माण्डवी दीक्षित, राजेश भास्कर ने ग्राम चवांड़ पहुंचकर शहीद आरक्षक सेवकराम सलाम को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

2007 में हुई थी ज्वाइनिंग

शहीद सेवकराम सलाम वर्ष 2007 में नारायणपुर में जिला पुलिस बल में भर्ती हुए थे। जिसके बाद से वे नारायणपुर में ही पदस्थ थे। सेवकराम सलाम का जन्म 2 जनवरी 1985 को हुआ था। बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद ग्राम चवांड से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। वे बचपन से ही होनहार छात्र थे और अपनी मेहनत व लगन से जिला पुलिस बल नारायणपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए। लगभग दो वर्ष पहले ही सेवकराम सलाम का विवाह हुआ था। कुछ दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को मेला देखाने के लिए नारायणपुर ले गये और रविवार को पत्नी व बच्ची को ग्राम चवांड पहुंचाकर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news