राजनांदगांव

निगम आयुक्त ने सालूशन कंपनी पर किया 57 हजार पेनाल्टी
26-Mar-2021 12:49 PM
निगम आयुक्त ने सालूशन कंपनी पर किया 57 हजार पेनाल्टी

   लापरवाही बरतने का मामला    

राजनांदगांव, 26 मार्च। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नगर निगम आयुक्त ने श्री साईराम टेक्नो मेनेजमेंट सालूशन कंपनी पर 57 हजार रुपए का पेनाल्टी लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा शहरी निर्धनों के नि:शुल्क इलाज हेतु मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत राजनांदगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिए 4 नग मेडिकल मोबाइल यूनिट प्रदान किया गया है। उक्त मोबाइल यूनिट प्रतिदिन नगर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य का नि:शुल्क परीक्षण कर दवाईयां वितरण करते हैं। 

मेडिकल मोबाइल यूनिट का नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा गुरुवार को निरीक्षण कर डॉक्टरों से हैल्थ परीक्षण के संबंध में जानकारी ली गयी। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान मोबाइल युनिट में लगे सीसी टीवी कैमरा एवं बाह्य स्पीकर बंद पाया गया तथा सीबीसी जांच मशीन भी खराब पाई गयी। इसके अलावा अन्य आवश्यक सुविधा का अभाव पाया गया गया, जिस पर उनके द्वारा 04 नग एमएमयू के संचालक मे. साईराम टेक्नों मेनेजमेंट सालूशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल पर 56 हजार 9 सौ रुपए का पेनाल्टी अधिरोपित किया।

आयुक्त चतुर्वेदी नेे कहा कि चारो मोबाइल यूनिट के संचालन हेतु शासन द्वारा प्रतिमाह 11 लाख 57 हजार रुपए प्रदान किया जाता है। जिसमें से इस माह के देयक से 56 हजार 9 सौ रुपए कटौती किए जाने कंपनी को पत्र प्रेषित किया गया। उन्होंने पत्र के माध्यम से कंपनी को कहा कि डॉक्टरों की समय सीमा में उपस्थिति एवं मोबाइल यूनिट में सभी सुविधा उपलब्ध हो अन्यथा आरएफपी के नियम-शर्तों व अनुबंध के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी स्वयं की होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news