राजनांदगांव

युवाओं के हित में दस मांगों पर भाजयुमो ने खोला मोर्चा
26-Mar-2021 2:33 PM
युवाओं के हित में दस मांगों पर भाजयुमो ने खोला मोर्चा

सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हो रहे घोटाले एवं युवाओं के हित में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मोर्चा खोलते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम युवाओं के हित में 10 मांगों को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने शुक्रवार को जिला कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेते जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (पीएससी) में हो रहे घोटाले एवं युवाओं के अधिकार के लिए भाजयुमो राजनंादगांव द्वारा 10 सूत्रीय मांग रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो। 

उन्होंने 10 सूत्रीय मांग रखते कहा कि  छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी मानसून से वर्षा करा देने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक कर उस पर कठोर कार्रवाई हो, आयोग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच कराई जाए और रिपोर्ट के लिए समय-सीमा निर्धारित हो, आयोग में 2014 के बाद चली आ रही परिपार्टी को फिर से लागू करें, जिसमें प्रत्येक संविधान के दिन आयोग का विज्ञापन जारी हो, अगले प्रीलिम्स से पहले हर हाल में पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाए, संविधान दिवस के दिन नहीं अगले वर्ष के आयोग का पूरा कैलेंडर जारी करें, उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कापी प्रदान किया जाना अनिवार्य किया जाए, सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी अनिवार्य करें, प्रत्येक जिले में एक अर्थात न्यूनतम 28 परीक्षा केंद्र की तत्काल घोषणा करें, हर परीक्षा में माइनस मार्किंग है या नहीं? इसे स्पष्ट रूप से प्रश्न पत्र के निर्देशों में भी लिखा जाए, ताकि युवा भ्रम के शिकार न हो, व एसआई परीक्षा, एसीएफ रेंजर भर्ती परीक्षा व्यापमं, विस जैसी सभी भर्ती परीक्षाओं के लंबित विज्ञापनों को तत्काल पूरा करें तथा कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर पैदा करें और समय-सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करें। इस दौरान प्रखर श्रीवास्तव समेत अन्य भायजुमो कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news