राजनांदगांव

एमआईसी में कई प्रस्तावों को मंजूरी
26-Mar-2021 4:28 PM
एमआईसी में कई प्रस्तावों को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में गुरुवार को महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में आय-व्यय अनुमान पत्रक 2021-2022 पर विचार-विमर्श उपरांत स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2020-2021 के आय-व्यय को पुनरीक्षण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को भेजा गया। साथ ही नगर निगम के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पत्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपत्ति कर में नियमानुसार छूट की स्वीकृति तथा मवेशी बाजार नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी। वहीं टांकाघर स्थित नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर और रेल्वे स्टेशन रोड पुराना सफाई कार्यालय के दुकानों के संबंध में चर्चा करते चिखली स्कूल के सामने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत निर्मित दुकानों के आबंटन की अनुशंसा की गयी। इसके अलावा नजूल भूमि मांग के संबंध में अनापत्ति प्रदान की गयी।

नामकरण की अनुशंसा
उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 37 स्थित हाट बाजार का नामकरण शहीद संदीप यदु के नाम से किए जाने एवं कमला कॉलेज तिराहा चौक का नामकरण स्वामी विवेकानंद चौक के नाम से किए जाने तथा वार्ड नं. 35 लखोली वार्ड का नाम भक्त माता कर्मा वार्ड के नाम पर किए जाने की अनुशंसा कर स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। वहीं जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव में स्व. मिनीमाता सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा स्वीकृत राशि 62.25 लाख के निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। रानी सागर में रामघाट एवं सियाघाट निर्माण किए जाने 5-5 लाख रुपए के निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी और ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत प्लास्टिक कचरे झिल्ली पन्नी, बोतल के निष्पादन हेतु पॉलीक्रेक टेक्नॉलाजी द्वारा संयंत्र स्थापना हेतु 581.25 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को 15वें वित्त आयोग अंतर्गत भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू,, राजा तिवारी, सुनीता फडऩवीस, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई तुर्राटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेदी, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, लेखा अधिकारी यूएस वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, लेखापाल राकेश नंदे, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news