राजनांदगांव

न्यास का हित ही समिति की पहली प्राथमिकता महाधिवक्ता से वासनिक ने की मुलाकात
26-Mar-2021 4:35 PM
न्यास का हित ही समिति की पहली प्राथमिकता महाधिवक्ता से वासनिक ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति अध्यक्ष विवेक वासनिक ने गत् दिनों महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन उच्च न्यायालय सतीशचंद्र वर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। 
राजगामी संपदा अध्यक्ष श्री वासनिक ने बताया कि समिति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रही है। विधिक मापदंडों के अनुसार न्यास का हित ही समिति की पहली प्राथमिकता है। पौनी पसारी के लिए नगर निगम को राजगामी संपदा की जमीन देने की घोषणा भी समिति के उल्लेखनीय कार्यों में से एक है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर के निर्देश पर राजगामी संपदा अध्यक्ष श्री वासनिक ने महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन उच्च न्यायालय सतीशचंद्र वर्मा से मुलाकात कर समिति की मौजूदा कार्य स्थिति से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना पौनी-पसारी की सार्थकता के लिए राजगामी संपदा न्यास लगातार कई प्रेरक पहल कर रहा है। 

इस महती योजना के लिए राजगामी संपदा की ओर से नगर निगम को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित जमीन पर पारंपरिक रोजगारों के लिए आहता तथा श्रमिक वर्ग के लिए पसरा का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा समिति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रही है। विधिक मापदंडों के अनुसार न्यास का हित ही समिति की पहली प्राथमिकता है।  

उन्होंने बताया कि मंत्री श्री अकबर के निर्देशानुसार आगामी दिनों में राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जाएगा। जिसका लाभ आम नागरिकों सहित किसानों को भी मिलेगा। श्री वासनिक ने बताया कि राजगामी संपदा के विभिन्न विकास कार्यों व कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर का विशेष सहयोग मिल रहा है। जिससे राजगामी संपदा का दु्रत गति से प्रगति का रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news