राजनांदगांव

कोविशील्ड की खुराक में 6 से 8 सप्ताह का अंतर
26-Mar-2021 5:46 PM
कोविशील्ड की खुराक में 6 से 8 सप्ताह का अंतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में वृहद कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार 49 वर्ष से 59 वर्ष के ऐसे लोग जिन्हें कोमार्बिडी (20 चिन्हांकित बीमारियां) वाले तथा 60 व 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण जिले में संचालित 95 टीकाकरण केन्द्रों में किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 45 से 59 वर्ष (20 चिन्हांकित बीमारियां) के 3421 व्यक्तियों तथा 60 व 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 22565 व्यक्तियों का प्रथम खुराक का टीकाकरण किया गया है। पूर्व में कोविशील्ड वैक्सीन में प्रथम तथा द्वितीय खुराक के मध्य 28 दिन से 42 दिन तक का अंतर रखा गया था, किन्तु शासन के नवीन दिशा-निर्देशानुसार प्रथम तथा द्वितीय खुराक के मध्य 6 से 8 सप्ताह का अंतर रखा गया है। 

कोवैक्सीन टीका के लिए प्रथम तथा द्वितीय खुराक के मध्य 28 दिन का अंतर रखा गया है। जिले में 80 शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क एवं 15 निजी चिकित्सालयों में सशुल्क 250 रुपए टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। कोविड टीकाकरण हेतु जिले में दोनों प्रकार की वैक्सीन कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन उपलब्ध है, जिन व्यक्तियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम खुराक ली है, उन्हें द्वितीय खुराक 6 से 8 सप्ताह में कोविशील्ड वैक्सीन की ही लेनी है। ठीक उसी प्रकार जिन व्यक्तियों ने कोवैक्सीन वैक्सीन की प्रथम खुराक ली है उन्हें द्वितीय खुराक 4 से 6 सप्ताह में कोवैक्सीन वैक्सीन की ही लेनी है। 

कोविड वैक्सीन का टीका पूर्णत: सुरक्षित है इसमें किसी भी प्रकार की गंभीर प्रतिकूल प्रभाव जिले में दर्ज नहीं किए गए हैं। पात्र हितग्राही अधिक से अधिक संख्या में निकटतम कोविड टीकाकरण सेंटर में उपस्थित होकर कोविड वैक्सीनेशन का लाभ लें जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके। डॉ. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड जरूर लाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news