गरियाबंद

फिंगेश्वर में एक दिवसीय औद्योगिक कार्यशाला आयोजित
26-Mar-2021 6:48 PM
 फिंगेश्वर में एक दिवसीय औद्योगिक कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 मार्च। कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्री चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में 24 मार्च को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, गरियाबंद द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक कार्यशाला जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला श्रीमती पुष्पा साहू, अध्यक्ष, जनपद पंचायत फिगेश्वर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती अर्चना दिलीप साहू, अध्यक्ष, सभापति, सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

 श्री रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाये जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप योजना एवं पीएमएफएमई योजना के संबंध विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई । श्री एस.के. सिंह, महाप्रबंधक द्वारा औद्योगिक नीति 2019-24 में निहित अनुदान, रियायते आदि के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। श्री सुभाष कुमार, सहायक संचालक, खादी एवं ग्रामोद्योग, गरियाबंद, श्री भारतेन्दू देवागन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी वित्त विकास निगम, गरियाबंद द्वारा विभागीय जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया बैंकिंग प्रक्रियों के संबंध में जानकारी लीड बैंक प्रबंधक श्री राजीव रंजन एवं शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बडौदा, राजिम द्वारा दिया गया। कार्यशाला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, गरियाबंद से श्री एस.के. सिंह, महाप्रबंधक, श्री जितेन्द्र कुमार धिरही, प्रबंधक, श्री रविशंकर ध्रुव सहायक प्रबंधक, विकासखण्ड फिंगेश्वर के उद्यमी एवं ग्रामवासी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित सभी उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कार्यशाला में किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news