गरियाबंद

कलेक्टर व सीईओ ने किया मैनपुर और देवभोग में इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण
26-Mar-2021 6:50 PM
 कलेक्टर व सीईओ ने किया मैनपुर और देवभोग में इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण

   प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत बन रहे सडक़ का निरीक्षण    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 मार्च। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा  आज  अचानक मैनपुर एवं देवभोग क्षेत्र के दौरे पर निकले। उन्होंने राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता स्वामी आत्मानंद इंगलिश मिडियम स्कूल की तैयारी देखने मैनपुर और देवभोग में भ्रमण किया। कलेक्टर एवं सीईओ ने मैनपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे ।

उन्होंने यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां  कक्षा 9वीं से 12वीं तक सुबह पाली में  शाला संचालित होगा। इस दौरान स्कूल परिसर में पुराने भवन को लैब और लाइब्रेरी के लिये तैयार करने के निर्देश प्राचार्य को दिये। परिसर का अवलोकन करते हुए साफ  सफाई, और अलग अलग साइज के चबूतरा बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राचार्य अनीश फातिमा को आवश्यक तैयारी और संसाधनों के लिए जिला पंचायत सीईओ से सतत मार्गदर्शन लेने कहा है । इस दौरान विभिन्न कक्षो का अवलोकन किया गया। तहसीलदार, ग्राम पंचायत के सरपंच, एवं स्कूल के स्टाफ मौजूद थे। इसके पश्चात देवभोग पहुंचकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी अवलोकन किया गया। यहां उन्होंने कक्षा  पहली से बारहवीं तक शाला लगाने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये है। कलेक्टर ने आवश्यकतानुसार परिसर का समतलीकरण, रंग-रोगन करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर एवं सीईओ श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत घुमरापदर से खोखमा तक बन रहे 23 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप वर्मा को दिये है। सीनापाली से गोहरापदर तक 18 किलोमीटर तक निर्माणाधीन सडक़ का भी निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने बीएम कार्य का अवलोकन करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में सडक़ निर्माण के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news