राजनांदगांव

निर्धारित समय में सफाई और कचरा उठाने की हो कार्रवाई
26-Mar-2021 7:01 PM
निर्धारित समय में सफाई और कचरा उठाने की हो कार्रवाई

   आयुक्त ने वार्डों में निरीक्षण कर दिए निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष ने गुरुवार सुबह शहर में सफाई व्यवस्था और निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कमला कॉलेज रोड़, हल्दी व कन्हारपुरी में पौनी पसारी योजनांतर्गत निर्माणाधीन चबूतरा निर्माण, गौरव पथ में एजुकेशन हब, राजीव नगर में रोड़ चौड़ीकरण नाली निर्माण, उद्यान व सामुदायिक भवन निर्माण, मोहारा में गौठान निर्माण त्रिवेणी परिसर सौंदर्यीकरण कार्य आदि का निरीक्षण कर कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराने कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी को निर्देशित किया। साथ ही प्रतिदिन निर्धारित समय तक वार्डों में सफाई कराकर कचरा उठाने के निर्देश प्र. स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

गौरव पथ में एजुकेशन हब निर्माण कार्य के संबंध में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जानकारी ली। इस पर कार्यपालन अभियंता जोशी ने बताया कि लगभग 11 करोड़ की लागत से युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग हेतु एकेडमी केम्पस का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें युवक एवं युवतियों के लिए अलग-अलग हास्टल, प्रशिक्षण हेतु हॉल, डिजीटल लाइब्रेरी, डिजीटल कान्फ्रेंस हॉल, पार्किंग, स्टेशनरी दुकान, लिप्ट आदि का निर्माण किया जा रहा है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कार्य में गति लाकर समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने निर्देश दिए, ताकि इसका लाभ परीक्षार्थियों को मिल सके।

आयुक्त चतुर्वेदी ने पौनी पसारी योजनांतर्गत कमला कालेज के पास, कन्हारपुरी हल्दी में चल रहे चबूतरा निर्माण का निरीक्षण कर कन्हारपुरी में कार्य तत्काल प्रारंभ करने एवं कमला कालेज रोड व हल्दी में चबूतरा निर्माण कार्य में तेजी लाकर पाथवे, पार्किंग व टायलेट निर्माण कार्य निर्धारित सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव नगर में रोड चौड़ीकरण व नाली निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने नाली निर्माण के लिए खोदे गए गढ्ढे के मलमा को हटावाने तथा राजीव नगर में निर्माणाधीन उद्यान व समुदायिक भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आयुक्त चतुर्वेदी ने मोहारा एवं लखोली में गौठान निर्माण स्थल का निरीक्षण करते कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान निर्माण की है।

जिससे निर्धारित सीमा में पूर्ण किया जावें और गोबर में कम्पोस्ट डालने एवं वर्मी निर्माण की गति बढाने के निर्देश दिये और अत्याधिक मात्रा में गोबर क्रय उपरांत उसके सही उपयोग करने के निर्देशित किये। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत कमला कालेज के पास निर्मित दुकानों का आबंटन नियमानुसार करने उप आयुक्त सुदेश कुमार सिंह को निर्देशित किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news