बलरामपुर

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
26-Mar-2021 8:00 PM
  होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 26 मार्च। थाना कुसमी में आज होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम आरएस लाल की अध्यक्षता में संपन्न की गई, जिसमें एसडीएम ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आगामी होली पर एवं अन्य समुदाय के पर्व को लेकर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन को सख्ती से पालन करने की विचार विमर्श किया गया।

आगे एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा होली पर्व पर होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार की सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति अगले आदेश तक नहीं दी गई है, इसलिए इस वर्ष भी होली और सादगी के साथ अपने-अपने घर पर ही मनाना है घर से बाहर नहीं निकलना है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

 वहीं एसडीओपी मनोज तिर्की ने कहा कि होली पर्व इस वर्ष भी सादगी पूर्व तरीके के साथ मनाना है। साथ ही नशा से भी बचना है। होली में कोई हुड़दंग ना करें, इसके लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। साथ ही हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

इस बैठक में काफी संख्या में गांव के सरपंच भी उपस्थित थे। उन्हें भी सलाह दिया गया है कि गांव में मुनादी कराएं कि होली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई सार्वजनिक कार्यक्रम ना करें, साथ ही कोई भी व्यक्ति नशा ना करें, ऐसी गांव में मुनादी करें।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम जनपद अध्यक्ष हुमंत जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा जावेद रहमानी साबिर अली के साथ ही काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news