राजनांदगांव

अब मास्क न लगाने पर पांच सौ जुर्माना
27-Mar-2021 12:42 PM
अब मास्क न लगाने पर पांच सौ जुर्माना

   प्रोटोकाल का पालन नहीं, मानव मंदिर होटल पर 2 हजार जुर्माना   

राजनांदगांव, 27 मार्च। जिले समेत शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। शासन द्वारा कड़ाई बरतते अब से मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपए के स्थान पर 500 रुपए अर्थदंड वसूलने का फरमान जारी कर दिया है। वहीं निगम की टीम ने मानव मंदिर होटल में मास्क नहीं लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने पर 2 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित किया। वहीं टीम द्वारा मार्च माह में अब तक 925 लोगों से एक लाख 44 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का दल का गठन किया है। दल द्वारा प्रतिदिन निगम सीमाक्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों व व्यवसायियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग करने समझाईश दी जा रही है। वहीं उल्लंघन पर 200 रुपए का अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। इसके आधार पर माह मार्च में अब तक 925 लोगों से 1 लाख 44 हजार रूपये अर्थदंड वसूला गया। शासन द्वारा कड़ाई बरतते अब से मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपए के स्थान पर 500 रुपए अर्थदंड वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार सुबह नगर निगम आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने उपायुक्त सुदेश सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं टीम के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को समझाईश दी। वहीं मानव मंदिर होटल में मास्क नहीं लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने पर 2 हजार रुपए का अर्थदंड आरोपित किया। आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ते जा रहा है, किन्तु कतिपय लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है और न ही सावधानी बरती जा रही हैै, जिससे बचाव के लिए नागरिकों एवं व्यवसायियों से सावधानी बरतने शासन के गाईड लाइन अनुसार समझाईस देने जिलाधीश के निर्देश पर निगम की टीम गठित की गयी है। 

उन्होंने कहा कि टीम प्रतिदिन निगम क्षेत्र में भ्रमण कर बिना मास्क लगाए पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध 200 रुपए की अर्थदंड की कार्रवाई कर रही है। शासन के निर्देश पर ही अब 200 रुपए के स्थान पर 500 रुपए मास्क नहीं लगाने पर अर्थदंड आरोपित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मार्च माह में अब तक विभिन्न क्षेत्रों से मास्क नहीं लगाने वाले 925 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते एक लाख 44 हजार एक सौ रुपए की वसूली की गयी एवं उन्हें समझाईस दी गयी।

इसी कड़ी में शुक्रवार को आयुक्त चतुर्वेदी सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, गुरूद्वारा रोड़ में भ्रमण कर लोगों एवं दुकानदारों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईश दी। साथ ही जयस्तंभ चौक में मजदूरों को भी मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने, झुंड में खड़े न होकर दूरी बनाने की समझाईश दी। साथ ही मानव मंदिर होटल में संचालक एवं उनके वर्करों द्वारा मास्क नहीं लगाने एवं होटल में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने पर 2 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news