राजनांदगांव

अवैध शराब कारोबार करने पर करें कड़ी कार्रवाई- आईजी
27-Mar-2021 1:17 PM
अवैध शराब कारोबार करने पर करें कड़ी कार्रवाई- आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
होली पर्व पर किसी तरह की अशांति न फैले इसके लिए जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में सर्तक निगाहें रखे। यह बात दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने आईजी कार्यालय में दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा पुलिस अधीक्षकों व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। होली पर्व को मद्देनजर रखते समस्त पुलिस अधिकारी कोरोना रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने जो गाईड लाइन दी गयी है, उसका पालन कराया जाए, इसमें ढ़ील न बरती जाए। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

मिली जानकारी के अनुसार आईजी श्री सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग की व्यवस्था अवश्य करें। होली पर्व को लेकर आईजी सिन्हा ने जिले की अपराध समीक्षा की। उन्होंने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर जिले में आप सभी सर्तकता बरतें और होलिका दहन चिह्नित स्थान पर कराएं। होलिका दहन के दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरते, त्यौहारों के नाम पर डीजे बजाकर हुडदंग करने वालों व बिना मर्जी के किसी को रंग-गुलाल लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जिले में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग गश्त कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाएं। अवैध शराब के कारोबार करने पर कड़ी कार्रवाई करें। संवेदन व अति संवेदनशील क्षेत्रेां में पुलिस कर्मचारियों की चौकसी बढ़ाएं। क्षेत्रों में अशांति फैलाने वालों को चिह्निंत कर सख्त कार्रवाई करें, जिससे त्यौहारों में किसी तरह से व्यवधान न हो सके। 

उन्होंने जिलेवार अपराधों की समीक्षा भी की और निर्देश भी दिए। इस दौरान दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इधर कोरोना महामारी को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों को इसके रोकथाम के लिए आम जनता को मॉस्क और सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन करने विशेष तौर पर कहा। उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की। अराजकता और अफवाह फैलाने वाले पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है। इन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा कि जिले के समस्त थाना प्रभारी बीट में जाकर जनता से मित्रवत्त संबंध स्थापित कर यह जानने का प्रयास करें कि त्यौहारों में माहौल बिगाडऩे वाले कौन है, उनके खिलाफ रिपोर्ट देकर उन्हें पाबंद कराएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news