राजनांदगांव

नांदगांव में व्यापारिक मार्ग गुड़ाखू लाइन और ममता नगर कंटेनमेंट घोषित
27-Mar-2021 2:28 PM
नांदगांव में व्यापारिक मार्ग गुड़ाखू लाइन और ममता नगर कंटेनमेंट घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
कोरेाना के बढ़ते मामले के बीच शहर के दो इलाके को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। इस साल यह पहला कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ है। प्रशासन ने व्यापारिक मार्ग गुड़ाखू लाइन और वीआईपी क्षेत्र ममता नगर गली नं. 4 को कंटेनमेंट घोषित किया है। गुड़ाखू लाइन और ममता नगर क्षेत्र के पॉजिटिव मरीजों के घर से दो सौ मीटर क्षेत्र को सील किया गया है। शहर के कोरोना केस वाले इलाकों का परीक्षण करने के बाद आने वाले समय में कंटेनमेंट जोन बढ़ाए जाने की संभावना है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में पॉजिटिव 10 फीसदी तक पहुंच गई है। इधर शुक्रवार को जिलेभर से 205 मरीज सामने आए हैं, जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 95 लोग शामिल हैं। वहीं बीते 20 से 25 मार्च तक कुल 605 कोरोना मरीज सामने आए थे। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 307 और शहरी क्षेत्र से 298 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। शहर के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना संक्रमित मिलने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे ही कुछ हिस्सों में बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं। ऐसे इलाकों में ममता नगर और गुड़ाखू लाइन के कोरोना मरीज वाले हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद करने की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई है। 

इधर शुक्रवार को शहर के लालबाग, सदर बाजार, रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी, गौरीनगर, मानव मंदिर चौक, न्यू पुलिस लाइन, भरकापारा, गांधी नगर, गुड़ाखू लाइन, कंचनबाग, कामठी लाइन, नंदई, शंकरपुर, लखोली, रामाधीन मार्ग, चौखडिय़ापारा, दीनदयाल कॉलोनी, न्यू खंडेलवाल कॉलोनी, ममता नगर, जूनीहटरी, न्यू बस स्टैंड, जीएमसीएच, स्टेशनपारा, दीवानपारा, पेंड्री, आरके नगर, हल्दी, सिविल लाइन, हरिओम नगर, वैशाली नगर, दुर्गा चौक, अनुपम नगर, बजरंगपुर नवागांव, सनसिटी, शिक्षक कॉलोनी, संजय नगर, प्रिंसेस क्राउन, गोकुल धाम, नया ढ़ाबा, सोनारपारा, ग्र्रीनसिटी, जयस्तंभ चौक, कुंआ चौक, अटल विहार, पाटीदार भवन, बीके नगर से मरीज मिले हैं। इसके अलावा जिले के चौकी, छुईखदान, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ तथा राजनंादगांव ग्रामीण क्षेत्र से भी मरीज सामने आए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news