राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सामु. स्वा. केन्द्र भवन का निरीक्षण
27-Mar-2021 4:34 PM
 कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सामु. स्वा. केन्द्र भवन का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
जिले के डोंगरगांव में नागरिकों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ढाई करोड़ रुपए की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर टीके वर्मा ने अपने साप्ताहिक दौरे में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। 

कलेक्टर  वर्मा ने कहा कि शेष निर्माण कार्य पूरा कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रारंभ करें। इससे नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। सीजीएमएससी अभियंता शैलेष नागेश्वर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण ग्राऊंड और फस्र्ट फ्लोर में किया गया है। ग्राऊंड फ्लोर में दवाई वितरण केन्द्र, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे, माइनर ओटी, केजुवलटी वार्ड, लेबर कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, रिसेप्सन बनाया गया है। वहीं फस्र्ट फ्लोर में महिला एवं पुरूष वार्ड, आपरेशन थियेटर, आर्टेक्लेव सहित अन्य सुविधाएं दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से आसपास के नागरिकों को तत्काल अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वैक्सीनेशन के लिए जनसामान्य को करें जागरूक 
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेेन्टर में वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने आए, लोगों की संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन प्रतीक्षा कक्ष, कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में प्रतिमाह होने वाले संस्थागत प्रसव तथा दवाई संग्रहण कक्ष में दवाईयों की जानकारी ली। 

राजस्व पखवाड़ा का किया निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी में ग्राम पंचायत भवन में राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण किया। पखवाड़े में राजस्व अमला द्वारा आवेदन प्राप्त कर निराकरण की कार्रवाई की जा रही थी। कलेक्टर  ने राजस्व पखवाड़ा में आए लोगों से चर्चा कर उनके द्वारा लाए हुए आवेदन की जांच की। उन्होंने कहा कि राजस्व पखवाड़ा लगाने से पहले इसका प्रचार-प्रसार कराएं। 

जिससे लोगों को जानकारी होने पर इसका लाभ ले सकें। कलेक्टर ने पखवाड़े में ग्राम अजुनी के परदेशीराम देवांगन से आवेदन के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि खाता विभाजन का आवेदन देने के लिए पखवाड़े में आए है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news