राजनांदगांव

कोरोना संक्रमण को देखते सादगी से मनाएं होली- परवेज
27-Mar-2021 4:37 PM
कोरोना संक्रमण को देखते सादगी से मनाएं होली- परवेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि जिले व प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि जिला एवं निगम प्रशासन को सहयोग करते इस विषम परिस्थिति में अपने आपको सुरक्षित रखते व अपने परिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने एहतियात बरतें। मास्क, सैनेटाईजर, सोशल डिस्टेंस जैसे अन्य सुरक्षा उपकरण का उपयोग कीजिए, क्योंकि सुरक्षा से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि शहर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन व नगर प्रशासन को सहयोग करते इस वर्ष होली पर्व को सादगी के साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनिटाईजर का उपयोग करते शांति से आपसी में होली मनाएं। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में जब जल स्तर काफी गिर जाता है, ऐसे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे हालातों में हम सबको सूखी होली खेलनी चाहिए। जितना ज्यादा हो सके, पानी का उपयोग न करें, क्योंकि जल ही जीवन है और पानी के बिना जीवन अधूरा है। कोरोना वायरस संक्रामक तेजी से बढ़ते हुए हालातों को देखकर घर में ही रहकर अपने परिवारों के साथ होली मनाएं। अनावश्यक अशांति का माहौल पैदा न करें। कोरोना वायरस के गाईड लाइन का पालन करते हुए व करवाते हुए जागरूक नागरिक का जिम्मेदारी निभाएं। अभी घर पर रहना ही सुरक्षित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news