राजनांदगांव

दिवानभेड़ी से मलईडबरी तक 8.4 किमी की बन रही सडक़
27-Mar-2021 5:49 PM
दिवानभेड़ी से मलईडबरी तक  8.4 किमी की बन रही सडक़

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सडक़ का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा ने डोंगरगांव में दिवानभेड़ी से टोलागांव होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (मलईडबरी) तक निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 5 करोड़ 55 लाख 95 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सडक़ की लंबाई 8.4 किमी तथा चौड़ाई साढ़े 5 मीटर है। सडक़ बनने से दिवानभेड़ी, जारवाही, टोलागांव, मारगांव सहित अन्य आसपास के गांवों में आवागमन की सुविधा होगी। इससेे राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच, स्कूल, स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचने में आसानी होगी। 

कलेक्टर वर्मा ने गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया जाए। आसपास क्षेत्रों में प्लांटेशन का कार्य भी करें। कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना क्रमांक 2 पीपी खरे ने बताया कि अभी तक साढ़े तीन किमी सडक़ का निर्माण पूर्ण हो गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news