जशपुर

संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शन
27-Mar-2021 8:25 PM
 संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 27 मार्च। शनिवार संकुल स्तर पर  तिलडेगा के सभी स्कूलों के शिक्षको ने बच्चों को खेल खेल की विधि में पढ़ाने के लिए काफी कुछ बनाकर स्कूल में प्रदर्शित किया जिसमें सांपों के बारे में बताया गया, मच्छरों के बारे में जानकारी देना पढाने के लिए अनेक विधि जिसमे बच्चो को आसानी से पढाया जा संके और बच्चे उसे जल्दी से सिख पाए।

कोरोना महामारी से बचने के तरीके को भी चित्रो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शित कर रहे शिक्षिकाओं ने अपने द्वारा बनाये गए तरह तरह ड्राइंग के बारे में विस्तार से बताया कि इसे कैसे और क्यों बनाया गया है। इससे क्या फायदे होंगे।

 इस संकुल स्तर टीएलएम प्रदर्शन में तिलडेगा के कर्यक्रम स्थल मिडिल स्कूल में कुल 14 स्कुल जिसमें 12 प्राथमिक स्कूल 2, मिडिल स्कूल और एक हाई स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाये शामिल हुए। संकुल समन्यवक अनिल बेहरा हाई स्कूल की प्राचार्य गायत्री पैंकरा, मिडिल स्कूल के हेडमास्टर प्रताप गुप्ता, बीआरसी से कमलेश कुमार मेहर, मयंक गुप्ता सहित समस्त तिलडेगा संकुल के शिक्षक  एवं शिक्षिकाये शामिल रहे।

ज्ञात हो कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर किये जाते रहना चाहिए जिससे स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के नए नए विधि को सामने लाकर प्रदर्शित किया जाए जिससे छात्र भी ज्यादा सन्तुष्ट होकर पढ़ संके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news