जशपुर

बेतरतीब वाहन खड़ा करने से यातायात प्रभावित, वसूला जुर्माना
27-Mar-2021 8:38 PM
बेतरतीब वाहन खड़ा करने से यातायात प्रभावित, वसूला जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 27 मार्च।  सडक़ों पर बेतरतीब वाहन खडा करने वालों पर कार्रवाई की गई। पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन एवं थाना प्रभारी जीवंत जांगड़े ने अपने दल बल के साथ शनिवार को सडक़ों में निकल कर  सडक़ों पर वाहन खड़े करने वालों पर जुर्माना वसूला।

हाल के दिनों में शहर में बेपरवाह होकर वाहनों को मनमानी तरीक़े से सडक़ो में खड़ा कर दिया जाता रहा था जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित होता था। सडक़ो में चलने वाले लोगो को जाम में फंसना पड़ता था जिससे पूरी तरह से शहर वासी परेशान थे। अभी हाल के दिनों में शहरवासी एवं प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मीटिंग कर सडक़ों पर गाड़ी खड़ी करने की मनाही की गई थी। वाहन के सडक़ो में खड़ा  करने पर जुर्माना करने की भी बात कही थी काफी दिनों के होने के बाद भी जब लोगों ने इस बात को नहीं माना तो प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अब चालान काट कर सडक़ों पर गाड़ी खड़ा करने वालों को सुधारने का मन बनाया है।

 एसडीओपी योगेश देवांगन ने कहा कि अब शहर में सडक़ों पर बेतरतीब गाड़ी खड़ा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी साथ ही आम लोगों से अपील भी की की वाहनों को सडक़ों में न खड़ा करे जिससे अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जिम्मेदार बने और जिम्मेदारी का परिचय दें।

पालीडीह चौक में प्रभारी तहसीलदार प्रीति शर्मा के  कोविड़ महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटा गया। कुल चार लोगों के ऊपर 500-500 रुपए का जुर्माना किया गया जिसमें तहसील ऑफिस के अनिल मिर्रे एवं तहसील के अन्य कर्मचारी के साथ पुलिस भी मौजूद रही । पत्थलगांव शहर के सडक़ों तक सामान निकालने वालों पर नगर पालिका के द्वारा कार्यवाही की गई लोगों के द्वारा दुकानों के सामान को आगे तक फैला कर रखने से सडक़ों की आवाजाही में काफी परेशानी निर्मित होती थी जिससे सडक़ें जाम भी होती रहती थी। दुकानदारों को काफी बार बताने के बाद भी जब दुकानदार अपने सामानों को सडक़ों तक पहुंचाना शुरू कर दिया तो नगरपंचायत ने उन दुकानदारों का चालान काटा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news