सूरजपुर

इनोवेटिव पाठशाला में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान
27-Mar-2021 9:12 PM
इनोवेटिव पाठशाला में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 27 मार्च। अनुभवात्मक शिक्षण पद्धति के वीडियो अपलोड करने के आधार पर लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के पदाधिकारियों द्वारा शून्य निवेश नवाचार से शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने हेतु किए गए प्रयास के लिए शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर में जिला के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि कोरोना वैश्विक महामारी में शिक्षक ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखे हैं, साथ ही अरविन्दो सोसायटी संस्था की इनोवेटिव पाठशाला एप्प का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जारी रखने वाले जिला सूरजपुर के विकासखंडों के शिक्षकों को इनोवेटिव पाठशाला में वैकल्पिक शैक्षिक कैलेण्डर के सफ़ल क्रियान्वयन एवं निरंतर समर्थन के अनुकरणीय प्रयास एवं अनुभवात्मक शिक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया। श्री अरविन्दो सोसायटी के ओम दुबे के द्वारा 17 मॉड्यूल पर कार्य करने हेतु जिले के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बिनोद राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी आरएमएसए रविन्द्र सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा शोभनाथ चौबे,कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अधीक्षिका सुमन वर्मा की उपस्थिति में अरविन्दो सोसायटी के द्वारा जिले के रंजय कुमार सिंह, गौरीशंकर पांडेय,दिनेश साहू, पुष्पराज पाण्डेय, प्रमोद साहू, श्रीकांत पांडेय, अर्चना पटेल, सीमांचल त्रिपाठी, धर्मानंद गोजे, जयंत पाठक, संजू नापित, रामभगत पोया, जगजीवन सिंह, देवराम यादव, कौशल प्रसाद यादव,सुधा सिंह,सुजाता जायसवाल,सावित्री पण्डों,विजय जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित कर के सम्मानित किया गया ।

  जिला शिक्षा अधिकारी बिनोद राय के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया एवं शिक्षकों से जिला का नाम रोशन करने का आग्रह किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ करने को कहा गया, जिससे जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा सके।

कार्यक्रम में जिले के अधिकारी शिक्षकों के कार्य से अवगत हुए एवं उनके द्वारा शिक्षकों के श्रेष्ठ कार्यो की प्रशंसा के साथ ही उनका  उत्साहवर्धन भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news