राजनांदगांव

सफाई ठेकेदार को आयुक्त ने थमाया नोटिस
28-Mar-2021 12:33 PM
सफाई ठेकेदार को आयुक्त ने थमाया नोटिस

सफाई राशि में कटौती करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में आयुक्त चतुर्वेदी ने शनिवार को नया बस स्टैंड में गंदगी पाए जाने पर प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को कार्रवाई करने निर्देशित करते संबंधित सफाई ठेकेदार जय भीम महिला स्व. सहायता समूह एवं तुलसीपुर परिणिति महिला स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष का फरवरी माह के देयक से 3 हजार रुपए राशि कटौती के लिए नोटिस दिया। साथ ही तीन दिवस के भीतर सफाई में सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने कार्रवाई करने कहा। इसी तरह पुराना बस स्टैंड में निरीक्षण के दौरान दुकान के सामने झिल्ली-पन्नी व कचरा फैलाने पर 6 दुकानदारों से 21 सौ रुपए जुर्माना वसूला और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने स्वास्थ्य अधिकारी यादव को निर्देशित किया।

दुकानों को टीम ने कराया बंद
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर शनिवार को निगम की टीम ने कंटेंटमेंट घोषित जोन गुड़ाखू लाइन व ममता नगर की खुली दुकानें बंद कराई तथा टीम द्वारा शहर में निरीक्षण कर वार्ड नं. 37 में कौलाश सोनी द्वारा नाली के किनारे रोड में बिल्डिंग मटेरियल रखने पर 2 हजार रुपए एवं जावेद ठेला बाडी दुकान द्वारा नाली के उपर ठेला रखने पर 2 सौ रुपए एवं हरिओम आटो द्वारा रोड में मलमा रखने पर 5 सौ रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया। इसी प्रकार चिखली में 10 व्यक्तियों से मास्क नहीं पहने पर 26 सौ रुपए अर्थदंड वसूला गया।

चखना दुकान संचालकों पर 3 हजार जुर्माना
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी प्रतिदिन सुबह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने समझाईश दे रहे हैं। साथ ही उल्लंघन करने पर अर्थदंड की वसूली भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में 26 मार्च को संध्या में मोहरा फ्लाई ओवर के नीचे निरीक्षण कर बिना मास्क लगाए पाए जाने पर आयुक्त चतुर्वेदी ने 3 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित किया और सुबह नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा नए बस स्टैंड में सफाई के अभाव में सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर राशि कटौती करने, पुराना बस स्टैंड में दुकानों के सामने झिल्ली पन्नी व कचरा पाए जाने पर जुर्माना किया गया। आयुक्त चतुर्वेदी ने 26 मार्च को शाम के समय मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे लगे चखना दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दुकान संचालकों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर 3 हजार रुपए जुर्माना किया गया।  इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news