राजनांदगांव

सीईओ ने खैरागढ़ विखं में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
28-Mar-2021 2:19 PM
सीईओ ने खैरागढ़ विखं में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने शनिवार को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मुड़ीपार, बैगाटोला, नवागांव बरगांव, बढ़ईटोला में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मुड़ीपार में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे नहर नाली कार्य का निरीक्षण किया, जहां उपस्थित अधिकारियों को सही कार्य योजना के साथ निर्धारित समय में निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत बैगाटोला में जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे टेप नल कनेक्शन कार्यों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्कूल के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्थलों की आवश्यकता के आधार पर कैसे बेहतर किया जा सकता है, पर चर्चा की और नल कनेक्शन एवं पानी की व्यवस्था करने के लिए तकनीकी सहायक एवं उपयंत्री को निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, जहां सिंटेक्स टंकी को ईट से घेर कर सुरक्षित करने के लिए निर्देश दिए, ताकि पशुओं एवं असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखा जा सके।

सीईओ श्री वसंत ने ग्राम नवागांव बरगांव के गौठान में निर्मित अस्थायी टांका का निरीक्षण किया, जहां पर क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा निर्माण किये गए टांका की उन्होंने प्रशंसा की तथा इसी तरह अस्थाई टांका अन्य गौठान ग्राम में बनाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ खैरागढ़ रोशनी भगत को निर्देशित किया। उन्होंने तत्काल वर्मी खाद का निर्माण प्रारंभ करने के लिए अस्थायी टांका निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी ली।  

उन्होंने ग्राम बढ़ईटोला में निर्मित ठोस एवं तरल अपशिष्ट केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर समूह चयन के लिए निर्देशित करते सामग्री खरीदी शासन के फर्म बीज निगम एवं सीएसआईडी के माध्यम के सामग्री का क्रय कर कचरा संग्रहण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रोशनी भगत, एसडीओ आरईएस एवं योजनाओं से संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news