राजनांदगांव

होम आईसोलेशन में करें संपूर्ण प्रोटोकॉल का पालन
28-Mar-2021 2:20 PM
होम आईसोलेशन में करें संपूर्ण प्रोटोकॉल का पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राजनांदगांव में कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन में वृहद रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि होम आईसोलेशन में रहते संपूर्ण होम आईसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

 डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते पात्रतानुसार धनात्मक मरीजों को समस्त नियमों का पालन करते घर पर रहकर इलाज करने के लिए होम आईसोलेशन की सुविधा प्रदाय की जा रही है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीज जो कि बिना लक्षण या कम लक्षण वाले हो, उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर इलाज की अनुमति दी जाएगी। होम आईसोलेशन वाले मरीज को पल्स आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर रखना होगा तथा प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जांच आक्सीजन सैचुरेशन/तापमान जांच कर कंट्रोल रूम/चिकित्सक को बताना होगा। होम आईसोलेशन के दौरान आक्सीजन की कमी/सास लेने में तकलीफ होने पर तत्काल नजदीकी कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती होकर उपचार ले। सामान्यत: शरीर का आक्सीजन सैचुरेशन 94 या उससे अधिक होना चाहिए तथा पल्स रेट 60 से 72 बिट्स प्रति मिनट एवं तापमान 97.7-99.5 फेरेंहाईट होता है। होम आईसोलेशन में रहते हुए ऑक्सीजन की कमी/सास लेने में तकलीफ , तापमान में वृद्धि होने पर तत्काल 108/खंड चिकित्सा अधिकारी से टेलीफोन/होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम के नंबर 7440203333 से संपर्क कर कोविड केयर सेंटर/ कोविड हॉस्पिटल में उपचार ले। घर पर अकेले रहने वाला मरीज होम आईसोलेशन की पात्रता नहीं होगी। होम आईसोलेशन के दौरान निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके अंतर्गत पूर्ण 17 दिवस की अवधि तक घर से मरीज/रिश्तेदार बाहर नहीं जा पाएंगे। 

अन्य बाहरी व्यक्ति घर में नहीं आ पाएंगे। मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग हवादार अटैच बाथरूम वाले कमरे में रहना होगा। प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जॉच ऑक्सीजन सैचुरेशन/तापमान कर कंट्रोल रूम/चिकित्सक को बताना होगा। नियमानुसार दवाईयों का नियमित सेवन करना होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news