राजनांदगांव

विशेषज्ञ समिति ने किया जेलों का निरीक्षण
28-Mar-2021 2:22 PM
विशेषज्ञ समिति ने किया जेलों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित जिले के जेलों में निरूद्ध बालकों की उम्र सत्यापन के लिए कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में पुर्नगठित विशेषज्ञों द्वारा जिला स्तरीय जिला जेल राजनांदगांव, जिला उप जेल सलोनी खैरागढ़, डोंगरगढ़ का निरीक्षण किया गया है। 

निरीक्षण के दौरान जेल के सहायक अधीक्षकों की उपस्थिति रही। जिले के किसी भी जेलों में निरूद्ध 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को संरक्षण प्रदाय किए जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रत्येक त्रैमास में जिले के सभी जेलों का निरीक्षण कर 18 वर्ष से कम उम्र के संभावित बालकों को उम्र सत्यापन कर 18 वर्ष से कम उम्र के पाए जाने सम्प्रेक्षण गृह के माध्यम से उचित संरक्षण हेतु कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला उप जेल में 01 बालक की उम्र 18 वर्ष से कम होने की सम्भावना प्रतीत हुई। जिसमें समिति द्वारा उम्र सत्यापन के साथ भविष्य में 18 वर्ष के कोई भी निरूद्ध होने जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास राजनांदगांव को अनुशंसा के साथ सभी जेल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। उम्र निर्धारण के संबंध में संदेह अथवा प्रक्रियात्मक त्रुटि के चलते बच्चे जेलों में निरूद्ध हो जाते हंै। जिसके सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति में मनोवैज्ञानिक, अधिवक्ता, समाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। 

निरीक्षण समिति में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदुम्मन ठाकुर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रकिशोर लाड़े, संरक्षण अधिकारी विनोद जंघेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news