जान्जगीर-चाम्पा

सडक़ निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई-गिरधर जायसवाल
28-Mar-2021 2:59 PM
सडक़ निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई-गिरधर जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 28 मार्च।
विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा क्षेत्र सक्ती के मल्दी, सुवाडेरा व्हाया नंदौरकला, अचानकपुर मार्ग को डामरीकरण करने के लिये प्रशासकीय स्वीकृति कराया है। 
इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवंअधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती के अचानकपुर, नंदौरकला सडक़ निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी लेकिन पूर्व की सरकारें इस ओर ध्यान नही दे रही थी लेकिन डॉ. चरणदास महंत ने एैसे विकास कार्य पर रूचि लेते हुये उक्त कार्य पुल पुलिया सहित 6 कि.मी. लम्बाई की सडक़ निर्माण 11 करोड 47 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति करायी है तथा उक्त कार्य आने वाले दिनों में लोक निर्माण विभाग की कार्य ऐजेंसी के माध्यम से डामरीकरण सडक़ निर्माण होगा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग नंदौरकला रोड से अचानकपुर के लिये एक नया मार्ग सक्ती विधानसभा के लोगों को मिलेगा। 

विदित हो कि डॉ. चरणदास महंत के सक्ती क्षेत्र के विधायक बनने के बाद कई दषकों से रूके काम हो रहे है तथा विधानसभा क्षेत्र का हर मुख्य मार्ग एवं ग्रामीण क्षेत्र की सडक़े डामरीकरण होकर सुविधायुक्त हो रही है  मल्दी, नन्दौर, अचानकपुर मार्ग के डामरीकरण सडक़ निर्माण के लिये ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने लम्बे समय से इस क्षेत्र के पूर्व निर्वाचित सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शासन से गुहार लगाई थी लेकिन सफल नही हो पाये थे । उक्त सडक़ के स्वीकृति पर जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष राजेश राठौर, नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा  जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, पूर्व जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष श्रीमती अंजू राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरवन सिदार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, भाई महबूब, पिन्टू ठाकुर, ग्राम पंचायत अचानकपुर के सरपंच श्रीमती हेमंत वंदना राज, ग्राम पंचायत नंदौरकला के सरपंच सुरेन्द्र राठौर, जगेश्वर सिंह राज, साधेश्वर गबेल, श्रीमती सावित्री गबेल ने प्रषन्नता व्यक्त करते हुये डॉ. महंत को उक्त कार्य की स्वीकृति के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news