गरियाबंद

होली पर डीजे-नगाड़े पर रोक सामूहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित
28-Mar-2021 3:48 PM
होली पर डीजे-नगाड़े पर रोक सामूहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 मार्च। 
होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक शुक्रवार की शाम थाना परिसर मैनपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डंडे तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवार थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम  एएसआई सुरेश निषाद एएसआई हिमाचल ध्रुव सरपंच बलदेव राज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे 

तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी 15 बिंदुओं की गाइडलाइन की जानकारी दी। धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए कहा  होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं होगी। सभी धार्मिक स्थल केवल व्यक्तिगत पूजा के लिए खुले रहेंगे किसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। समस्त प्रकार की सभा धरना रैली जुलूस अथवा सार्वजनिक प्रदर्शन आगामी आदेश पर्यंत प्रतिबंध रहेंगे डीजे नगाड़ा अथवा अन्य समस्त प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे होलिका दहन के दौरान सैनिटाइजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अधिकतम पांच व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। 

थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने कहा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी नगर व क्षेत्र का गश्त करती रहेगी धारा 144 लागू है शासन द्वारा गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी भीड़ ना जुटाए  पुलिस के जवान मुख्य चौक चौराहों  और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किए जाएंगे 
सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर ने कहा होली पर्व पर ठाकुर देव पारा जयंती नगर एवं मैनपुर नगर के चौक चौराहों पर पुलिस जवान तैनात करने साथ ही नशा करने वालों पर सख्ती बरतने की मांग की। एसडीओपी पुलिस रूपेश पांडे ने कहा होली का पर्व भाईचारे का पर्व है   घर पर मनाएं।

इस बैठक में सरपंच बलदेव राज ठाकुर संजय त्रिवेदी रूपेश साहू शेख हसन खान हनीफ मेमन पुलस्त शर्मा रामकृष्ण धव तीरथ दंता पूरन मिश्राम  मोहन कुशवाहा सहित  सरपंच पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news