बालोद

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी, राजस्थान से 2 बंदी
31-Mar-2021 1:27 PM
मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी, राजस्थान से 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 मार्च।
मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 4 लाख की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से छत्तीसगढ़ की देवरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के पास नीट परीक्षा पास करने के बाद अज्ञात मोबाइल नम्बर से एडमिशन के लिए एसएमएस आया था। आरोपियों के कब्जे से नगदी 45000/- रूपये जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी राहुल गायकवाड़ निवासी देवरी थाना देवरी ने लिखित शिकायत की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर उससे 3,95,023 रूपये लेकर उसके साथ धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।     

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना देवरी एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर, टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए जयपुर राजस्थान रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के 2 आरोपियों राहुल राघव प्रतापगढ़ जिला जयपुर (राजस्थान), विकास शर्मा केषोपुरा जयपुर (राजस्थान) को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। 
आरोपी राहुल राघव ने पुलिस को बताया कि वह एप्पिसीनो टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है।वह और उसके दोस्त विकास शर्मा के एक्सीस बैंक के खाते में 7 दिसंबर 2020 को 45,000 रूपये एवं 10 दिसंबर 2020 को 3,50,023 कुल 3,95,023 रूपये को दोनों कैश एवं चेक के माध्यम से निकालकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक सउनि अजित महोबिया सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news